गौरव सिन्हा की रिपोर्ट
खगड़िया।तमाम प्रशासनिक दावों के बावजूद जिले में खाद की कालाबाजारी चरम पर है और खाद की कालाबाजारी से नाराज एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष नितिन पटेल ने जब जिला कृषि पदाधिकारी शलैश कुमार का पुतला दहन किया,तो अब श्री पटेल को जिला कृषि पदाधिकारी के साथ-साथ संबंधित खाद दुकानदार द्वारा अंजाम भुगतने की धमकी दी जा रही है।जबकि खाद की कालाबाजारी एवं मांग के एवज में कम आपूर्ति के विरोध में एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष नितिन पटेल ने जिला कृषि पदाधिकारी शैलेश कुमार पुतला दहन कर सांकेतिक रुप से विरोध जाहिर किया था।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एनएसयूआई के नितिन पटेल ने कहा था कि,जरुरत पड़ी तो किसानों के हित में जिला कृषि पदाधिकारी का घेराव हजारों किसानों के साथ किया जाएगा।इधर, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष नितीन पटेल ने बताया कि उनके द्वारा किसानों की आवाज को लगातार बुलंद करने का उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।व्यक्तिगत रुप से दुकानदार एवं जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा अंजाम भुगतने की धमकी दी जा रही है।यहां तक कि,पूर्वी बोरने पंचायत स्थित मैसर्स देवीकृपा खाद बीज भंडार के संचालक गुलाब चंद्र भगत द्वारा साजिश की तैयारी की जा रही है।जिसकी शिकायत एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष नितिन पटेल ने जिलाधिकारी से मौखिक तौर पर तो की ही है,डिजिटल माध्यम से भी शिकायत की गई है।हालांकि एनएसयूआई के नितिन पटेल ने यह भी कहा है कि,मेरे खिलाफ जितनी भी साजिश हो रही है, उससे मुझे मजबूती मिलेगी।मजबूती के साथ किसानों की आवाज को बुलंद किया जाएगा।बता दें कि,जिला पदाधिकारी के घेराव कार्यक्रम में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के चौथम प्रखंड अध्यक्ष निकेश कुमार, बेलदौर प्रखंड अध्यक्ष पवन सिंह,किसान सुरजन कुमार, फूलेन चौधरी,अखिलेश सिंह, सौरव पटेल,सिंटू सिंह,छोटू कुमार,बादल कुमार,राजेश जी,प्रभात कुमार,प्रफुल्ल कुमार,गोलू कुमार,इंदल कुमार,कुणाल कुमार,राहुल कुमार,रुपेश कुमार,चुनचुन सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं किसान मौजूद थे।