इरशाद अली की रिपोर्ट
तमाम पुलिसिया कार्रवाई के बाद भी शराब का कारोबार थमता नहीं दिख रहा है।छपरा में जहरीली शराब पीकर सौ से अधिक लोगों की मौत के बाद भी न ही शराब कारोबारी शराब का व्यापार करने से अपने आपको रोक पा रहे हैं और न ही शराबी शराब पीने से बाज आ रहे हैं।स्थिति तो यह है कि,अब आटा चक्की भी शराब उगल रही है।जिले के गोगरी थाना क्षेत्र से कुछ इसी तरह का मामला सामने आ रहा है।कहा जा रहा है कि,लगभग एक माह पूर्व शराब का कारोबार करने के जुर्म में गोपालघर की सैर कर लौटे पति-पत्नी एक बार फिर शराब के साथ पुलिस के हत्थे चढ़े हैं।हालांकि दो अन्य शराब कारोबारी को भी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
मिल रही जानकारी के अनुसार गोगरी थाना अंतर्गत चकयुसुफ़ के वार्ड नं 20स्थित एक आटा चक्की से पानी टंकी के बगल में बने तहखाने के अंदर छिपाकर रखी गई सैकड़ों ट्रेटा पैक विदेशी शराब की बरामदगी हुई है।गोगरी पुलिस द्वारा देर संध्या 180 एमएल के 281 पीस फ्रूटी शराब बरामद करते हुए चकयुसुफ़ निवासी रुपेश मंडल तथा उसकी पत्नी सरिता देवी को गिरफ्तार किया गया है।थानाध्यक्ष विभा कुमारी ने बताया कि,गुप्त सूचना के आधार पर एसआई रंजीत कुमार,राजीव कुमार, जितेंद्र राम,सरोज सिंह सहित महिला सिपाही को शामिल करते हुए एक टीम बनाकर जब उक्त जगह पर छापेमारी की गई,तो आटा चक्की के पास पानी टंकी के बगल में बने तहखाने के नीचे से शराब बरामद की गई।शराब तस्करों द्वारा उस तहखाने में रखे शराब को गोबर के गोइठा से ढंक दिया गया था।बता दें कि, दोनों पति-पत्नी छह माह पहले भी शराब बेचने के आरोप में जेल की हवा खा चुके हैं।इधर,इसी थानाक्षेत्र के उसरी से एक शराब तस्कर एवं एक शराब विक्रेता को पांच लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।थानाध्यक्ष विभा कुमारी के मुताबिक,गुप्त सूचना मिली थी कि,उसरी गांव में शराब की तस्करी और बिक्री हो रही है।छापेमारी कर ऊक्त जगह से पांच लीटर देसी शराब के साथ उसरी निवासी पंकज दास और राजेश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया।उन्होंने कहा कि शराब पीने वाले या शराब की तस्करी करने वालों के विरुद्ध अवश्य ही कार्यवाही की जाती रहेगी।