राजकमल की रिपोर्ट
खगड़िया।द्वितीय चरण में होने वाले चुनाव के लिए हो रहे प्रचार-प्रसार का दौर अभी समाप्त ही हुआ था कि, बदमाशों की बंदूकें गरजने लगी है।जिले के बेलदौर नगर पंचायत से आ रही जानकारी के मुताबिक बेलदौर बाजार स्थित सब्जी मंडी के समीप बाइक सवार अपराधियों द्वारा गोलीबारी कर स्थानीय लोगों को दहशतजदा कर दिया गया है।नगर पंचायत चुनाव का प्रचार प्रसार थमते ही अपराधियों की मनमानी चरम पर पहुंच गई है।मिल रही जानकारी के अनुसार बेलदौर बाजार के सब्जी मंडी स्थित आर्यभट्ट स्कूल के समीप अपाचे बाइक पर सवार दो युवकों ने हथियार लहराते हुए गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है।हालांकि इस घटना में जान-माल के क्षति की खबर तो नहीं है,लेकिन कहा जा रहा है कि,बेलदौर काली स्थान के समीप पहुंचकर बाइक सवार असामाजिक तत्वों ने फायरिंग किया है।
गोली की आवाज सुनते ही नगर पंचायत क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।कहा जा रहा है कि, दबंग प्रत्याशियों द्वारा एक दूसरे प्रत्याशी को बदनाम करने की नियत से गोलीबारी की गई है।ताकि कोई खास प्रत्याशी की बदनामी हो सके।
स्थानीय लोग भी स्वीकारते हैं कि,आगामी 28 दिसंबर को बेलदौर नगर पंचायत में होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर एक प्रत्याशी दूसरे प्रत्याशी को बदनाम करने के उद्देश्य से हवाई फायरिंग करवाकर मतदाताओं के बीच दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।वैसे मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय पुलिस हवाई फायरिंग करने वाले बाइक सवार युवकों को चिन्हित कर जगह-जगह छापेमारी कर रही है।इधर,प्रत्यक्षदर्शी बेलदौर पैक्स अध्यक्ष विदुर कुमार ने बताया कि,उजली मोटरसाइकिल पर बैठे दो युवक फायरिंग करते हुए काली स्थान की ओर रवाना हो गए।सोची समझी साजिश के तहत उक्त स्थल पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिलवाया गया है।बात अलग है कि,बहुत लोगों को यह समझ नहीं आ रहा है कि, अपराधियों ने आखिर गोली क्यों चलाई!मतदाताओं के बीच दहशत पैदा करने के लिए इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया या किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिश में गोलियां चलाई गई।बहरहाल,एक प्रत्याशी दूसरे प्रत्याशी के सिर पर गोलीबारी की घटना का ठीकरा फोड़ रहे हैं और फिलवक्त इलाके में दहशत का माहौल है।