राजकमल की रिपोर्ट
खगड़िया।अन्य जगहों की तरह अलौली,मानसी और बेलदौर नगर पंचायत में भी आगामी 28दिसम्बर को होने वाले नगर निकाय चुनाव की तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है।कल 26दिसम्बर को शाम के पांच बजते-बजते सड़कों पर प्रचार-प्रसार का दौर थम गया था।कान फाड़ू भोंपू की आवाज तो अब नहीं सुनाई दे रही है,लेकिन प्रत्याशी और समर्थकों द्वारा डोर टू डोर सम्पर्क किए जाने का सिलसिला कल से ही शुरु हो गया है।इसके पूर्व प्रत्याशियों द्वारा रैली और रोड शो के जरिए मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने का अभियान भी खूब चलाया गया था।प्रचार-प्रसार की समय सीमा खत्म होने से पहले प्रत्याशियों द्वारा पूरी ताकत झोंक दी गई थी।बात अगर नवगठित बेलदौर नगर पंचायत की करें,तो क्षेत्र के 13608 मतदाताओं द्वारा चेयरमैन और उप चेयरमैन का नसीब लिखा जाएगा।मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद के साथ-साथ विभिन्न वार्डों के पार्षद कौन-कौन होंगे,यह तो आगामी 30दिसम्बर को ही स्पष्ट होगा,लेकिन विभिन्न प्रत्याशियों के बीच शह और मात का खेल चरम पर पहुंच गया है।
अभी से ही सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का डंका पीट रहे हैं।मतदाताओं को लुभाने के लिए सभी प्रत्याशी योजनाओं को रेखांकित करने में लगे हैं।सड़कों पर शोर शराबा तो नहीं है,लेकिन प्रत्याशियों द्वारा घर-घर पहुंचकर मतदाताओं को रिझाने का प्रयास किया जा रहा है।मतदाताओं के लिए सुबह से लेकर शाम तक प्रत्याशियों का आना-जाना सिरदर्दी बना हुआ है।बेलदौर नगर पंचायत में 20 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान कराने को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारी युद्ध स्तर पर लगे हुए हैं।पोलिंग पार्टी को भेजने के लिए गाड़ियों की धर पकड़ कर विभिन्न मतदान केन्द्रों पर भेजने का सिलसिला जारी है।इस बीच मिल रही जानकारी के अनुसार अपने पक्ष में मतदान करने के लिए विभिन्न पद प्रत्याशी मतदाताओं को रुपये का प्रलोभन भी देने से बाज नहीं आ रहे हैं।बहरहाल,सभी की निगाहें कल 28दिसम्बर को होने वाले मतदान पर टिकी है।