गौरव सिन्हा की रिपोर्ट
खगड़िया।जिले में खाद की किल्लत के कारण जहां एक तरफ किसानों के बीच हाहाकार मचा है वहीं खाद की कालाबाजारी को लेकर किसानों का गुस्सा भी सातवें स्थान पर पहुंचता जा रहा है।खगड़िया जिला मुख्यालय के संहौली स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में किसानों ने एक बैठक आयोजित कर कहा कि,उर्वरक की कालाबाजारी खगड़िया जिला कृषि पदाधिकारी के संरक्षण में उभार पा रहा है।बिहार किसान मंच के बैनर तले आयोजित इस बैठक में बड़ी संख्या में जिले भर के जुटे किसानों ने कहा कि,मानसी के मेसर्स प्रह्लाद इंटर प्राईजेज के ऑनर को जिला कृषि पदाधिकारी बचाना चाह रहे हैं।
किसान नेता धीरेंद्र सिंह टुडू ने कहा कि,जब मानसी के बीओ के मोबाइल पर मेसर्स प्रह्लाद इंटर प्राईजेज के मालिक यह स्वयं कह रहा है कि,मैं उधार वाले को 350रुपये में यूरिया देता हूं और नगद वाले को 300रुपये में यूरिया उपलब्ध कराता हूं,तो फिर जांच की कोई गुंजाइश ही नहीं बचती है।इसलिए जिला कृषि पदाधिकारी प्रह्लाद इंटर प्राईजेज की अनुज्ञप्ति रद्द करते हुए उसके ऑनर पर मुकदमा दर्ज करें।अन्यथा किसान उग्र आंदोलन करेंगे।किसान नेता श्री टुडू ने कहा कि,जिले में उर्वरक की कालाबाजारी को बढ़ावा देने वाले जिला कृषि पदाधिकारी से कालाबाजारी पर रोक की उम्मीद कतई नहीं की जा सकती है।एक ही उम्मीद जिला अधिकारी आलोक रंजन घोष से किसानों को है।
मानसी प्रखंड अध्यक्ष ललित यादव ने कहा कि, कालाबाजारी तब तक होती रहेगी,जब तक किसान एकजुट नहीं हो जाते हैं।इसलिए जिले के किसानों को एकजुट होना होगा।किसान अनिल कुमार यादव ने कहा कि,किसानों को जबरन यूरिया के साथ जिंक जाईम दिया जा रहा है।जबकि बिहार सरकार के कृषि विभाग द्वारा एेसा कोई प्रावधान लागू नहीं किया गया है।किसान नेता जीतेंद्र यादव ने कहा कि, खाद की कालाबाजारी के खिलाफ अब आर-पार की लड़ाई लड़नी होगी।जिला कृषि पदाधिकारी को खगड़िया से भगाना होगा।तभी किसानों का शोषण बंद होगा।बैठक में निर्णय लिया गया कि,2 जनवरी को उर्वरक की कालाबाजारी को लेकर जिले के सभी जगह जिला कृषि पदाधिकारी का पुतला दहन किसान किया जाएगा।मानसी के प्रह्लाद इंटर प्राईजेज की अनुज्ञप्ति रद्द करने,उसके ऑनर पर मुकदमा दर्ज करने तथा बेकसूर हरिपुर के कृषि सलाहकार एवं मुखिया के विरुद्ध हुए मुकदमा वापस लेने की मांग को लेकर जिला कृषि कार्यालय के समक्ष खगड़िया के जिला कृषि पदाधिकारी का पुतला दहन करते हुए जिले भर के किसान रोषपूर्ण प्रदर्शन करेंगे।
चंदन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सूर्य नारायण वर्मा,अशोक कुमार यादव,ललित मिश्रा,शशि यादव,नागेश्वर चौरसिया, जीतेंद्र यादव,प्रद्दुमन चौधरी, अनिल सिंह,अनिल यादव, मुकेश कुमार,रवि चौरसिया, मिथलेश कुमार,शांति देवी, बिपिन कुमार,हरदेव यादव,मुनिलाल यादव मोहम्मद शदुल्ला आदि उपस्थित थे l