गौरव सिन्हा की रिपोर्ट
खगड़िया।नववर्ष के अवसर पर बहुचर्चित मां कात्यायनी स्थान जाने की तमन्ना मानसी थाना अंतर्गत बलहा के तीन दोस्तों की पूरी नहीं हो सकी। दो दोस्तों की जहां मानसी-सहरसा रेलखंड के रेल पुल संख्या 51 पर ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई वहीं एक युवक ने किसी तरह पुल से कूद कर अपनी जान तो बचा ली,लेकिन वह जख्मी है।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची मानसी थाना की पुलिस ने दो दोस्तों की टुकड़ों में विभक्त शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बावत खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया।जख्मी अमन कुमार सदर अस्पताल में इलाजरत है।घटना के बाद से इलाके में कोहराम मचा है और मौत के शिकार हुए दोनों युवकों के परिजनों की चीख पुकार से इलाका दहल रहा है।
जानकारी के मुताबिक,मानसी थाना अंतर्गत बलहा निवासी हीरा रजक का पुत्र नीतीश कुमार,योगी शर्मा का पुत्र सोनू कुमार तथा अमन कुमार नववर्ष के अवसर पर मां कात्यायनी मंदिर पूजा अर्चना के लिए अपने-अपने घर से निकला।तीनों अभी पैदल ही बलहा होते हुए धमहरा घाट अर्थात मानसी-सहरसा रेलखंड के रेल पुल संख्या 51 को पार ही कर रहा था कि, अचानक सहरसा की ओर जाने वाली जानकी एक्सप्रेस ट्रेन आ गयी।ट्रेन को आता देख अमन कुमार ने तो पुल पर से किसी तरह अपनी जान बचा ली,लेकिन नीतीश कुमार और सोनू कुमार की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे में जख्मी युवक अमन कुमार द्वारा आपबीती सुनाए जाने के बाद से लोगों का रुह सिहर जा रहा है।बहरहाल,इस घटना को लेकर इलाके में मातमी सन्नाटा पसर गया है।