श्रवण आकाश की रिपोर्ट
खगड़िया।रविवार को नववर्ष के अवसर पर तमाम लोगों ने अपने-अपने अंदाज में जश्न मनाया।कहने को तो शराबियों और शराब कारोबारियों पर पुलिस की पैनी नजर थी, लेकिन न ही शराब के कारोबार पर ग्रहण लगता नजर आया और न ही शराबियों को शराब पीना से रोका जा सका।कहने वाले तो यह भी कह रहे हैं कि,जिनके उपर शराबबंदी की जिम्मेवारी है,वह भी छक कर शराब का सेवन किए।बात अलग है कि, सभी ने लुकछिप कर शराब का आनंद लिया।वैसे शराब पीकर जो बहके,वह पुलिस की गिरफ्त में भी आए।इसी कड़ी में जिले के परबत्ता प्रखंड के विभिन्न थाना पुलिस को नववर्ष के मौके पर शराब तस्कर और शराबियों पर नकेल कसने में कामयाबी मिली।पुलिस ने जहां शराब तस्कर को दबोचा है,वहीं भारी संख्या में शराबी भी दबोचे गए हैं।मिल रही जानकारी के अनुसार,पसराहा थाना पुलिस ने दो शराबियों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया है।पसराहा थाना अध्यक्ष अमलेश कुमार ने बताया कि, गिरफ्तार किया गया पीपरपांति गांव निवासी अजय सिंह और उपेंद्र सिंह शराब के नशे में हुड़दंग मचा रहा था।गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर जब उसकी जांच कराई गयी,तो वह शराब के नशे में पाया गया।मामला दर्ज कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
परबत्ता थाना पुलिस ने भी दो शराबियों को गिरफ्तार किया है।परबत्ता थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल ने बताया कि, इंदिरा नगर रुपौहली से शराब के नशे में मोहम्मद शमशाद तथा सलारपुर गांव से शराबी मोहम्मद गुलजार को गिरफ्तार किया गया है।जांच में दोनों शराब के नशे में पाए गए।जिसके आधार पर मामला दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।इधर,मड़ैया ओपी पुलिस ने कूढा धार के पास से अररिया गांव के एक शराब तस्कर को शराब के साथ गिरफ्तार किया है।मड़ैया ओपी प्रभारी विजय सहनी ने बताया कि,गिरफ्तार शराब तस्कर अररिया गांव के मिथुन कुमार को दो लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।
मामला दर्ज कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।कहा कि, पूछताछ के दौरान मिले सुराग के आधार पर मामले की विवेचना की जा रही है।