परबत्ता प्रखंड के मड़ैया ओपी अंतर्गत आलम बाजार में खाद्यन्न लदे पिकअप को आशंका के आधार पर पुलिस ने ओपी तो जरुर लाया है, लेकिन अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि, दोनों पिकअप पर लदा खाद्यान्न कालाबाजारी के लिए तो कहीं नहीं ले जाया जा रहा था,अथवा गेहूं और चावल किसी व्यापारी है!बात अलग है कि खाद्यन्न लदे पिकअप को ओपी लाए जाने के बाद से तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है और गोगरी के अनुमंडल पदाधिकारी अमन कुमार सुमन का कहना है कि,मामला उनके संज्ञान में है।आपूर्ति पदाधिकारी को गहन जांच का आदेश दिया गया है।जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।इधर,मड़ैया ओपी के एसआई कृष्ण कुमार सिंह का कहना है कि,आशंका के आधार पर दो पिकअप वाहनों को उच्च अधिकारी के निर्देश पर सहायक थाना लाया गया है।एक पिकअप में गेहूं लदा हुआ है,तो दूसरे वाहन में अरवा चावल लदा हुआ है।आशंका होने पर उच्च अधिकारी के आदेश पर परबत्ता थाना पुलिस के सहयोग से जब्त कर दोनों वाहनों को लाया गया है।
इसकी विधिवत सूचना आपूर्ति पदाधिकारी देते हुए यह जानने की कोशिश की गई है कि,दो पिकअप में लदा गेंहू और अरवा चावल कहीं कालाबाजारी का,तो नहीं है!जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।दूसरी तरफ शुक्रवार की देर शाम तक जांच में जुटे आपूर्ति पदाधिकारी अमरेश कुमार का कहना है कि,गेहूं किसानों से खरीदा हुआ प्रतीत हो रहा है।जबकि अरवा चावल की जांच की जा रही है।अब सवाल यह उठता है कि, अररिया गांव के रास्ते से उक्त दोनों पिकअप आखिर कहां से आ रहा था?सवाल तो अनगिनत हैं,लेकिन आपूर्ति पदाधिकारी की जांच रिपोर्ट की प्रतिक्षा की जा रही है।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।