प्रवीण कुमार प्रियांशु की रिपोर्ट
खगड़िया।जिले के अलौली प्रखंड अंतर्गत इचरुआ पंचायत के मोरकाही चौक स्थित गरैया ढ़ाला के समीप मुख्य सड़क पर पूर्व से घात लगाए बैठे अज्ञात तीन अपराधियों ने ठेकेदार अरविंद यादव को गोली मारकर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया।
आस-पास के लोगों के सहयोग से अलौली के प्रखंड प्रमुख नवीन कुमार द्वारा गंभीर रुप से जख्मी ठेकेदार को अपने निजी वाहन से खगड़िया सदर अस्पताल लाया गया।बेहतर इलाज के लिए उन्हें बेगूसराय रेफर तो कर दिया गया है, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।मिल रही जानकारी के अनुसार, कोकराहा निवासी स्वर्गीय सुखदेव यादव के लगभग 35 वर्षीय ठेकेदार पुत्र अरविंद यादव बाइक पर सवार होकर खगड़िया से लगभग साढ़े चार बजे वापस घर लौट रहे थे।अभी वह गरैया ढ़ाला के समीप पहुंचे ही थे कि,पूर्व से घात लगाए बैठे अज्ञात अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी।
इसके पूर्व भी बीते 21 दिसंबर की रात्रि अलौली निवासी मक्का व्यवसायी मनोज साह एवं उनकी पत्नी सुनीता देवी को नगर थाना अंतर्गत मालगुदाम रोड स्थित घर में घुसकर चाकू से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई थी।मौत के शिकार हुए व्यवसायी दम्पति की तेरहवीं बाद भी पुलिस की पकड़ से अपराधी बाहर है।इधर,गोली लगने से मौत के शिकार हुए ठेकेदार अरविंद यादव के घर में कोहराम मचा हुआ है और स्थानीय लोग संलिप्त अपराधियों की पहचान कर अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
दूसरी तरफ बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के खगड़िया जिला अध्यक्ष सह प्रदेश उपाध्यक्ष किरण देव यादव ने पुलिस प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, अपराधी बेलगाम हो चुके हैं।किसी एक घटना का उद्भेदन पुलिस कर भी नहीं पाती है कि,दूसरी घटना घटित हो जा रही है और पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ रख मौन धारण किए हुए है।
उन्होंने निरंतर घटित हो रही घटनाओं की घोर निंदा करते हुए इस मामले की उच्चस्तरीय जांच करने तथा अपराधियों को चिन्हित कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करते हुए मृतक के आश्रित को बीस लाख रुपये बतौर मुआवजा देने की मांग की है।