जिले के चौथम प्रखंड अंतर्गत रोहियार पंचायत के बंगलिया स्थित सुप्रसिद्ध मां कात्यायनी स्थान न्यास समिति सदस्यों के बीच चल रहे घमासान को लेकर इन दिनों खासे सुर्खियों में है।स्थिति यह है कि,न्यास समिति के सदस्यों के रोज नए-नए कारनामे उजागर हो रहे हैं।हद तो तब हो गई,जब बीते एक अक्टूबर को कात्यायनी स्थान में रखे दान पेटी में श्रद्धालुओं द्वारा दान के रुप में दी गई राशि कुछ सदस्यों द्वारा जबरन निकाल ली गई।स्थानीय लोगों समेत न्यास समिति के कुछ सदस्यों ने कात्यायनी न्यास समिति अध्यक्ष सह जिलाधिकारी डाक्टर आलोक रंजन घोष से इस मामले की शिकायत की।जिलाधिकारी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए चौथम सीओ को जांच कर प्रतिवेदन सौंपने का निर्देश दिए गए।सीओ व कर्मचारियों द्वारा मामले की जांच के बाद दिए गए जांच रिपोर्ट में सीओ ने कहा है कि,बीते एक अक्टूबर को कात्यायनी न्यास समिति के सदस्य संजय साहू व चंदेश्वरी राम अपने सहयोगी सत्तन सिंह व अंजेश सिंह के साथ मिलकर मंदिर के मुख्य पुजारी बिजेंद्र भगत से जबरन दान पेटी का चाभी लेकर न केवल दान पेटी खोल लिया, बल्कि दान में दी गई राशि को भी निकाल लिया।
सीओ भरत भूषण सिंह ने कहा है कि,न्यायालय व जिलाधिकारी द्वारा संजय साहू व चंदेश्वरी राम को मंदिर प्रबंधन से अलग रहने का आदेश दिया गया है।बावजूद चारो व्यक्तियों द्वारा घृणित कार्य किया गया है।उल्लेखनीय है कि, मंदिर में जितनी भी दान पेटिया है, सभी की चाभी मंदिर के मुख्य पुजारी बिजेंद्र भगत के पास रहती है।दान पेटी प्रत्येक सोमवार व शुक्रवार को मंदिर में प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट या मजिस्ट्रेट द्वारा प्रतिनियुक्त कर्मचारियों के समक्ष खोला जाता है।सभी राशि की गणना कर रोकड़ रजिस्टर पर अंकित किया जाता है।सीओ द्वारा जांच रिपोर्ट एसपी व डीएम को सौंपा गया है।इस संबंध में एसडीओ अमित अनुराग ने बताया कि,यह गंभीर मामला है।जांच रिपोर्ट ट में मामला सही पाया गया है,तो निश्चित रुप से कार्रवाई की जाएगी।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।