राजकमल की रिपोर्ट
खगड़िया।जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र में बच्चे-बच्चे का विवाद इतना विकराल रुप धारण कर लिया कि, अभिभावकों के बीच जमकर मारपीट होने लगी।दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की इस घटना में दोनों पक्षों की ओर से करीब एक दर्जन व्यक्ति घायल हो गए हैं।परिजनों द्वारा आनन-फानन में सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बेलदौर लाया गया।बताया जा रहा है कि,बेलदौर नगर पंचायत अंतर्गत शेरवासा गांव में कैलाश शर्मा एवं दाहो यादव पक्ष के बीच मारपीट हुई है।मिल रही जानकारी के अनुसार,दाहो यादव का टोटो दरवाजे पर लगा हुआ था और कुछ बच्चे उस पर खेल रहे थे।इसी दौरान किसी बच्चे ने एक बच्चे को गाड़ी पर बैठने से रोक दिया।नतीजतन बच्चों के बीच मारपीट होते-होते अभिभावकों के बीच तनातनी शुरु हो गई और देखते ही देखते अभिभावकों के बीच भिड़ंत हो गई।
मारपीट की इस घटना में एक पक्ष के रोहित कुमार,पिता कैलाश शर्मा, तूफानी शर्मा व मां सरोजनी देवी,वहीं दूसरे पक्ष के दाहो यादव,लालमणि यादव तथा कंचन देवी आदि जख्मी हो गए।
दोनों पक्षों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर में किया गया।इधर,प्रथम पक्ष के कैलाश शर्मा द्वारा बेलदौर के थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी गई है।
दूसरी तरफ थाना अध्यक्ष पंकज प्रकाश ने बताया कि,दिए गए आवेदन के आलोक में मामले की छानबीन करवा रहे हैं।जांचोपरांत विधिसम्मत कार्रवाई होगी।