गौरव सिन्हा की रिपोर्ट
खगड़िया। बहुचर्चित भूतपूर्व मुखिया विजय कुमार यादव की 15वीं पुण्यतिथि पर हिरोज क्लब मानसी के तत्वाधान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का दूसरा मैच नेपाल और बंगाल के बीच खेला गया।रेलवे मैदान मानसी में खुटिया पंचायत के भूतपूर्व मुखिया विजय कुमार यादव की पुण्यतिथि पर आयोजित तीन दिवसीय फुटबाॅल टूर्नामेंट का दूसरा मैच नेपाल और बंगाल के बीच आरंभ होने से पूर्व मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित सभी गणमान्य लोगों ने पूर्व मुखिया विजय कुमार यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया।तत्पश्चात श्यामलाल चंद्रशेखर पारा मेडिकल अस्पताल के डायरेक्टर डाॅ.स्वामी विवेकानंद,जाप के जिलाध्यक्ष कृष्णानंद यादव,पूर्व फौजी मनोज कुमार यादव तथा जाप नेता आशुतोष कुमार यादव ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का विधिवत उद्घाटन किया।
मैच में मुख्य निर्णायक के रुप में रौशन गुप्ता,सहायक निर्णायक के रुप में शंकर कुमार सिंह व सिदेश कुमार उपस्थित थे।
खेल आरंभ होते ही दोनों टीम के खिलाड़ियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया।खेल आरंभ होने के पंद्रह मिनट बाद ही नेपाल के खिलाड़ी ने एक गोल दाग दिया।उसके बाद बंगाल के खिलाड़ी भी काफी मेहनत कर गोल करने का प्रयास किए,लेकिन मध्यांतर तक गोल नहीं कर सके।
पुन: मध्यांतर के बाद के खेल में दोनों तरफ के खिलाड़ियों ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया।
बीच-बीच में उपस्थित उत्साहित दर्शक ताली बजा-बजाकर सभी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते नजर आए।दोनों टीम के खिलाड़ी एक-दूसरी टीम पर गोल दागने का भरपूर प्रयास कर रहे थे।काफी घमासान मुकाबला चल रहा था।हालांकि नेपाल की टीम बार-बार बंगाल पर भारी पड़ती देखी गयी।दोनों टीम गोल दागने के लिए आपस में काफी जद्दोजहद करते दिखाई पड़ रही थी।लेकिन कोई गोल नहीं कर सका।हालांकि बाद में नेपाल की टीम एक गोल से विजयी घोषित की गई।खेल समाप्त होने के बाद मुख्य अतिथि डाॅ.स्वामी विवेकानंद ने उपस्थित खिलाड़ी और खेलप्रेमी को संबोधित करते हुए कहा कि,वर्तमान समय में मानसी के समाजिक कार्यकर्ता फुटबाॅल को जीवंत रखे हुए हैं,जो यह काफी सराहनीय बात है।स्व.विजय कुमार यादव सर्वगुण संपन्न व्यक्तित्व के इंसान थे।वह अपने जीवनकाल में समाज के साथ-साथ खेल के प्लेटफार्म पर भी काफी अतुलनीय योगदान देने का काम किये थे।
स्वामी विवेकानंद ने कहा कि,समाज के सर्वांगीण विकास के लिए हर कस्बे में खेल को विकसित करना आवश्यक है।
इस अवसर पर समाजसेवी ई. धर्मेंद्र कुमार,पूर्व उप प्रमुख अशोक पौद्दार,उपेंद्र प्रसाद सिंह,युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष मिथुन कुमार शर्मा,अमरेश कुमार,ब्रजेश कुमार,अजय कुमार भारती,रमेश कुमार यादव,शिक्षक शंकर मंडल, युवा शक्ति के नेता अजीत कुमार पप्पू,दयानंद यादव, धर्मेंद्र पौद्दार,अभिषेक कुमार, रतन कुमार सिंह,गौतम कुमार,पूर्व फुटबाॅलर विपिन कुमार,नितिन कुमार,पप्पू रजक,आनंद गुप्ता,विनय कुमार,मुकेश कुमार उद्घोषक के रुप में प्रशान्त कुमार व विकास सहनी उपस्थित थे।टूर्नामेंट का फाईनल मैच कल रविवार को नेपाल और झारखंड के बीच खेला जाएगा।