गौरव सिन्हा की रिपोर्ट
खगड़िया।विभिन्न सभाओं के साथ-साथ मीडिया के सामने बिहार के मुखिया नीतीश कुमार पर करारा प्रहार करते आ रहे बिहार सरकार के पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह आगामी 17जनवरी को खगड़िया आ रहे हैं।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शिखंडी और भीखमंगा जैसे उपनाम से नवाजते आ रहे राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के सुपुत्र पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह खगड़िया आगमन पर सीएम नीतीश पर किस तरह से राजनीतिक हमला करेंगे,यह तो देखने वाली बात होगी।
लेकिन बिहार किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह टुडू का कहना है कि,सरकार के आने से पहले बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह खगड़िया आकर अपनी बेबाक बोल से आगामी 17जनवरी को आयोजित होने वाले किसान आक्रोश सभा में सीएम नीतीश कुमार को घेरेंगे l
बिहार किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष श्री टुडू ने पत्रकारों को बताया कि,बिहार में मंडी व्यवस्था,बंद परे कृषि उद्योग, असफल कृषि रोड मैप, उर्वरक की काला बाजारी, और खगड़िया के जिला कृषि पदाधिकारी के काले कारनामों को जनता के बीच रखेंगे।
किसान नेता श्री टुडू ने जिले के तमाम किसानों से खगड़िया जिला मुख्यालय के संहौली स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में जमजुट आने की अपील करते हुए कहा है कि, किसान आक्रोश सभा को सफल बनाने के लिए अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर तमाम किसान चट्टानी एकता का परिचय दें।बहरहाल,पूर्व कृषि मंत़्री सुधाकर सिंह के खगड़िया आगमन को लेकर राजद के नेता उत्साहित तो हैं, लेकिन सवाल यह उठ रहा है कि,अपनी ही महागठबंधन की सरकार के विरुद्ध मुखर हो चुके सुधाकर सिंह को सुनने के लिए महागठबंधन के तमाम नेता क्या खुलकर सामने आएंगे!!