मोहम्मद नैयर की रिपोर्ट
खगड़िया।जिले के बेलदौर थाना अंतर्गत तिलाठी गांव से वायरल हो रहा वीडियो खासे चर्चा में है।सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में महिलाएं पुलिस को खदेड़ती नजर आ रही है।वायरल हो रहे वीडियो की जब हमारी टीम ने पड़ताल की,तो सकरोहर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर तीन का मामला सामने आया।वायरल वीडियो के संदर्भ में बताया गया कि,मध निषेध प्रभारी अनिल पासवान बिना महिला पुलिस के दल-बल के साथ बीते 31 दिसंबर 2022 को भोला मुखिया के पुत्र फूलो मुखिया के घर में 11 बजे दिन में पहुंचकर शराब की खोजबीन कर रहे थे।खुशबू कुमारी ने एलटीएस पदाधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि, श्री पासवान घर में घुसकर हर एक जगह शराब की खोज कर रहे थे।उस समय घर में सिर्फ महिलाएं ही थी।इसी बीच उनके पति शंकर कुमार भी घर में आ गए।
उनके पति को देखते ही मध निषेध के पदाधिकारी न केवल उनके साथ मारपीट करने लगे,बल्कि उनके पास से 25 हजार रुपये और गले में पहने चेन तो छिन ही लिए,घर से गैस का चूल्हा भी लेकर जाने लगे।
मना करने पर जब पदाधिकारी ने हाथ उठाया,तो घर की सभी महिलाएं भड़क गई और उक्त पदाधिकारी को खदेड़ दिया गया।इधर,बेलदौर थाना अध्यक्ष पंकज प्रकाश का कहना है कि,गुप्त सूचना के मध निषेध की टीम तिलाठी गांव स्थित शराब विक्रेता के यहां छापामारी करने गई थी।
शराब नहीं मिला,तो महिलाओं द्वारा बदतमीजी करने का आरोप लगाया गया है।उक्त मामले की छानबीन अपने स्तर से कर रहे हैं।जांचोपरांत विधिसम्मत कार्रवाई होगी।