संवाददाता
खगड़िया।स्थानीय कचहरी रोड स्थित जिला जनता दल (यूनाइटेड) के जिला कार्यालय में विश्व विख्यात मिसाइल मैन,कुशल शिक्षक, प्रतिष्ठित वैज्ञानिक,भारत के पूर्व राष्ट्रपति भारतरत्न डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम साहब की 91 वीं जयंती समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।जदयू जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में उपस्थित नेताओं द्वारा उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया।जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कलाम साहब के जीवन वृतांत पर विस्तृत रुप से प्रकाश डालते हुए कहा कि,देश के 11वें राष्ट्रपति के रुप में मिसाइल मैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम साहब ने अपना जीवन देश को सशक्त, समृद्ध और सामर्थ्यवान बनाने में समर्पित कर दिया।देश वासियों को गौरवान्वित करने वाले कलाम साहब की कृति सदैव प्रेरणास्रोत बने रहेगी।श्री मंडल ने कहा कि,वह धर्मनिरपेक्ष राजनेता तो थे ही, उन्होंने 1998 में भारत पोखरण द्वितीय परमाणु परीक्षण में महत्वपूर्ण संगठनात्मक,तकनीकी और राजनीतिक तौर पर बेहतर भूमिका निभाई।उनकी इमानदारी व सरल जीवन शैली खासे लोकप्रिय रही है।उनकी जीवनी से हम सबों, खासकर छात्र-छात्राओं एवं युवा वर्ग को सीख लेने की जरुरत है।यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।
जिला प्रवक्ता अरविन्द मोहन व आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि,कलाम साहब ने एक वैज्ञानिक,विज्ञान प्रशासक और राष्ट्रपति के रुप में रक्षा अनुसंधान,विकास संगठन के साथ-साथ देश की एकता अखण्डता को अक्षुण्ण बनाए रखने में अनुकरणीय भूमिका निभाई।श्री शास्त्री ने कहा कि,कलाम साहब राष्ट्रवादी नागरिक के रुप में आदर्श स्थापित किए।वह भारत की विविधता की विरासत की उदारता के अवतार थे।जब तक पृथ्वी और सूर्य रहेगा,तब तक कलाम साहब की कृति अमर रहेगी।
इस अवसर पर जदयू के जिला उपाध्यक्ष चन्दन कुमारी,राजकुमार फोगला, जिला महासचिव उमेश सिंह पटेल,रामाशंकर सिंह कुशवाहा,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद सहावउद्दीन,संदीप केडिया, जिला सचिव अनुज शर्मा, किरणदेव कुमार करण, संजय प्रसाद चौरसिया,कन्हैया कुमार साह,कुलदीप सिंह पटेल,राजीव कुमार ठाकुर आदि सहित पार्टी के दर्जनों साथी उपस्थित थे।