गौरव सिन्हा की रिपोर्ट
खगड़िया।किशनगंज जिला शतरंज संघ द्वारा बीते 7 जनवरी से 8 जनवरी तक आयोजित हुए ओपन शतरंज टूर्नामेंट में खगड़िया के खिलाड़ियों ने अपना जलवा बिखेड़ते हुए धमाकेदार प्रदर्शन किया।इस शतरंज प्रतियोगिता में बिहार के अन्य जिले सहित नेपाल एवं बंगाल के कुल 155 खिलाड़ियों ने भाग लिया था।नशा मुक्त भारत शतरंज अकादमी के प्रशिक्षक जेके जवाहर ने बताया कि,जिले के मानसी निवासी अंतर्राष्ट्रीय रेटेड शतरंज खिलाड़ी माधव कुमार यशवंत अपने आयु वर्ग अर्थात अंडर 15 के कई खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए चैंपियन बने और ट्रॉफी व नगद पुरस्कार प्राप्त किया।वहीं ओपन शतरंज प्रतियोगिता में शुभम कुमार ने नवां,प्रशांत कुमार सिंह ने दसवां एवं अमरनाथ गुप्ता ने 15वां स्थान हासिल किया।
उक्त सभी को भी नगद पुरस्कार दिए गए।इधर, हर्षवर्धन राज ने 21वां तथा मनोज कुमार राय ने 22 वां स्थान पाया।आयुष कुमार ठाकुर,प्रेम कुमार यशवंत, विनीत विनायक एवं वेदांत कोहली को ट्रॉफी मिला।
आयोजक समिति के मुख्य अतिथि एवं गणमान्य अतिथियों ने उक्त सभी खिलाड़ियों को ट्रॉफी,नगद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।खगड़िया के सभी शतरंज खिलाड़ियों के द्वारा किए गए बेहतर प्रदर्शन पर जिलेवासियों ने खिलाड़ियों को बधाई संदेश दिया है।
नशा मुक्त भारत शतरंज अकादमी के अध्यक्ष अभय कुमार,उपाध्यक्ष विवेक भगत,कोषाध्यक्ष अंबुज कुमार पोद्दार,संयुक्त सचिव अमित कुमार,संजय कुमार, सदस्यगण अनुज कुमार, अमित कुमार रवि,संजय कुमार जायसवाल,सोनू कुमार शतरंज खिलाड़ी युगल किशोर,श्रीनाथ विनायक, केशव कुमार यशवन्त,कन्हैया कुमार,आदित्य कुमार शर्मा, निकेश कुमार,शिक्षक विकास कुमार,राकेश रोशन,रामविनय यादव,अवधेश यादव,विशम्भर यादव,अनिल यादव,चन्द्र राज के अलावे खेल प्रेमी व सैकड़ों जिले वासियों ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।