श्रवण आकाश की रिपोर्ट
खगड़िया।जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत माधवपुर गांव में छत पर खेलते-खेलते महज दो वर्षीय मासूम नीचे गिर गया।बालक की जान तो बच गई,लेकिन उसे गंभीर चोटें लगी है।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे वार्ड संख्या 5 के वार्ड सदस्य प्रतिनिधि सुमित कुमार के सहयोग से आनन-फानन में बालक को परबत्ता सीएचसी लाया गया।हालांकि मौजूद चिकित्सक डॉ हरिनंदन शर्मा ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति सामान्य होने पर जख्मी बालक को वापस घर भेज दिया।
इधर,घायल बालक माधवपुर गांव निवासी रोहित कुमार ठाकुर के दो वर्षीय पुत्र चिन्टु कुमार की मां नूतन देवी ने बताया कि,आज सोमवार के दोपहर में स्नान करने के उपरांत छत पर धूप का आनंद लेने गई थी।
इसी बीच खेलते-खेलते उनका मासूम पुत्र नजरों से ओझल होकर नीचे गिर गया।उन्होंने कहा कि,इसके पति प्रवासी मजदूर हैं।पति की अनुपस्थिति में इस तरह की घटना घटित होने पर वार्ड सदस्य स्वेता कुमारी के कथनानुसार उनके पति और वार्ड सदस्य प्रतिनिधि सुमित कुमार ने मुझे घर से अस्पताल और फिर अस्पताल से वापस घर पहुंचाने में जितनी मदद की,बिल्कुल वह लोग साधुवाद के पात्र हैं।
इधर, माधवपुर पंचायत के मुखिया आशुतोष कुमार उर्फ बंटु ने भी अपने वार्ड सदस्य नूतन देवी और वार्ड सदस्य प्रतिनिधि सुमित कुमार द्वारा सामाजिकता के आधार पर जरुरतमंद गरीब परिवार की मदद किए जाने को लेकर कहा कि,आपातकालीन स्थिति में नेक कार्य को अंजाम देकर वार्ड सदस्य और उनके पति वार्ड सदस्य प्रतिनिधि ने मानवता का परिचय दिया है।