मोहम्मद नैयर की रिपोर्ट
खगड़िया।जिले के बेलदौर प्रखंड अंतर्गत बेला नवाद पंचायत के मुरासी स्थित प्राथमिक विद्यालय शोभा पहलवान की एचएम की कार्यशैली से नाराज लोग एचएम के स्थानांतरण की मांग को ले अडिग हैं।स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि,एचएम के नाकारात्मक रवैये के कारण एमडीएम के नाम पर लूट मची है।जगह-जगह क्रेक कर चुकी चहारदीवारी कभी भी हादसे का कारण बन सकती है।हादसे की आशंका बनी रहने के बावजूद एचएम सहित विभागीय पदाधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं।शिक्षा समिति की सचिव बबीता देवी के मुताबिक,शौचालय में ताला लगा रहता है,जिसके कारण बच्चों को शौच के लिए बाहर जाना पड़ता है।आक्रोशित ग्रामीणों के साथ-साथ सचिव बबीता के मुताबिक,बीते शनिवार को प्रधानाध्यापिका के नकारात्मक रवैया को रेखांकित करते हुए बैठक बुलाई गई थी।
लेकिन बैठक में पहुंचे बेला नवाद के पंचायत सचिव शराब के नशे में थे।नतीजतन बैठक में किसी भी मसले पर साकारात्मक चर्चा नहीं हो सकी।हालांकि विद्यालय की स्थिति को देखकर ग्रामीणों ने पंचायत सेवक से मांग की थी कि,विद्यालय में प्रतिनियुक्त प्रधानाध्यापिका साधना कुमारी का स्थानांतरण इस विद्यालय से करवा दिया जाए।
शिक्षा समिति सचिव बबीता देवी का कहना है कि, प्रधानाध्यापिका के नकारात्मक रवैया के कारण विद्यालय की स्थिति बद से बदतर होतीे जा रही है।विद्यालय की दीवाल जगह-जगह क्रेक हो चुकी है।कभी भी दीवाल धवस्त हो सकता है।उन्होंने बताया कि, प्रधानाध्यापिका की मनमानी के कारण विद्यालय में पढ़ाई के नाम पर लूट हो रही है।दूसरी तरफ विद्यालय की प्रधानाध्यापिका साधना कुमारी का कहना था कि, ग्रामीणों के द्वारा हर माह एमडीएम और पोशाक राशि में कमीशन के लिए कुछ ग्रामीणों द्वारा दबाव बनाया जा रहा है।
कमीशन पाने के लिए ग्रामीणों के द्वारा उन्हें बार-बार प्रताड़ित किया जा रहा है।बहरहाल,देखना दिलचस्प होगा कि,विद्यालय की एचएम और ग्रामीणों के बीच बन रही टकराव की स्थिति का समाधान करते हुए विद्यालय की व्यवस्था सुधारने के लिए विभागीय पदाधिकारी आगे आते हैं अथवा भगवान भरोसे ही विद्यालय में पठन-पाठन सहित अन्य व्यवस्था चलती रहती है!!