श्रवण आकाश की रिपोर्ट
बिहार के कटिहार में सोमवार को घटित सड़क दुर्घटना में मौत के शिकार हुए सात लोगों में खगड़िया जिले के परबत्ता थाना अंतर्गत नयागांव के एक ही परिवार के 5लोग शामिल हैं।हालांकि सभी सातों मृतक-मृतिका आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं।घटना कटिहार जिले के खोड़ा थाना क्षेत्र के तिगड़ी पेट्रोल पंप के समीप घटित हुई थी।जानकारी के अनुसार खेरिया के पंचायत सचिव नीरज ठाकुर के परिवारजन खेरिया से ऑटो में सवार होकर मध्यप्रदेश जाने को ले कटिहार रेलवे स्टेशन एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने जा रहे थे।इसी बीच सामने से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने ऑटो में जबर्दस्त टक्कर मार दिया।
जब तक लोगों को घटना की जानकारी मिलती,तब तक चालक ट्रक लेकर भागने में सफल रहा।
इस घटना में मौत के शिकार हुए 7 लोगों में 2 महिला,4 पुरुष और एक बच्चा शामिल है।मृतक के पड़ोसी सह वार्ड सदस्य गौतम कुमार द्वारा बताया गया कि,सात लोगों में खगड़िया जिले के परबत्ता थाना अंतर्गत नयागांव के एक ही परिवार के पांच लोगों के शामिल होने की पुष्टि हुई है।मौत के शिकार हुए लोगों में नयागांव पचखुट्टी निवासी अरुण कुमार ठाकुर,पत्नी उर्मिला देवी,पुत्रवधू पल्लवी कुमारी,पोता गोलू कुमार तथा पोती शामिल बताए जा रहे हैं।मिल रही जानकारी के अनुसार नयागांव पचखुट्टी के पीड़ित परिवार के लोग मध्यप्रदेश में ही घर बनाकर वहीं रहते थे।सभी लोग अपने ससुराल में आयोजित घरेलू समारोह में शामिल होने के लिए आए हुए थे।समारोह सम्पन्न होने के बाद वापस मध्य प्रदेश के लिए रवाना होने के क्रम में हादसा हुआ है।
इस घटना को लेकर कटिहार समेत खगड़िया जिले के भी विभिन्न क्षेत्रों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है और सभी वक्त को कोस रहे हैं।