ज्योति कुमारी की रिपोर्ट
खगड़िया।जिले के चौथम थाना क्षेत्र अंतर्गत फर्रेह बहियार में ऑयल कंपनी के असम-बरौनी पाइप लाइन से सोमवार की देर रात अज्ञात चोरों ने पाइप लाइन में छेद कर हजारों लीटर क्रूड ऑयल की चोरी कर ली।स्थानीय गोपाल राय को उक्त जानकारी जब मिली,तो उन्होंने इसकी सूचना आइओसी बरौनी,चौथम थानाध्यक्ष व फायर स्टेशन को दी।तब तक कंपनी के चौकीदार शिवनंदन कुमार ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर कंपनी के वरीय पदाधिकारी को तेल लिकेज की सूचना दी।
लोगों का कहना है कि, सोमवार की देर रात टैंकर गांव से गुजरी है।पाइप लाइन के जिस जगह से तेल का रिसाव हो रहा है,वहां से टायरों के निशान भी चोरी होने की पुष्टि कर रहे हैं।लोगों की मानें,तो बीते तीन दिनों से उक्त स्थल पर आइओसी का कर्मी बताते हुए कुछ लोग खुदाई कर रहे थे।लेकिन, लोगों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया।आइओसी के चौकीदार शिवनंदन कुमार ने बताया कि,प्वाइंट 78 से 98 तक उनकी ड्यूटी है।सूचना पर ऑयल कंपनी के कई वरीय पदाधिकारी फर्रेह पहुंचे।इससे पूर्व सूचना पर चौथम,बेलदौर,महेशखूंट व पौरा ओपी की पुलिस ने भी फर्रेह पहुंचकर लोगों को हटाया।खेतों में बह रहे तेल को लूटने को लेकर लोगों में होड़ मची रही।जैसे ही तेल लिकेज की सूचना ग्रामीणों को मिली,सभी गैलन,बाल्टी, बोतल,लोटा आदि में लिकेज क्रूड ऑयल को जमा कर घर ढ़ोने में लगे रहे।लोगों में तेल लेने की होड़ मची रही।
स्थानीय लोग बड़े-बड़े गैलन में तेल को ढ़ोते दिखाई दिए।इधर,तेल पाइपलाइन लिकेज की सूचना पर ऑयल कंपनी के एसई हिमांशु सिंह,एचआर रविभूषण कुमार,सुरक्षा अधिकारी मधुसूदन कुमार, चीफ मैनेजर (लैंड पाइप लाइन)केएस दास आदि पहुंच कर रिसाव स्थल का जायजा लिया।एसई हिमांशु सिंह ने बताया कि,पाइप लाइन में छेद कर क्रूड ऑयल की चोरी की गई है।
हजारों लीटर क्रूड ऑयल बर्बाद हुए हैं।रिसाव स्थल का बैरिकेडिंग कर रिसाव को बंद किया जा रहा है।रिसाव बंद करने में कुछ घंटे लगेंगे।सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं।
एचआर रविभूषण कुमार ने बताया कि, 60-70 वर्ष पूर्व डिब्रूगढ़ से बरौनी तक 11 सौ किलोमीटर की लंबाई में तेल पाइपलाइन बिछाई गई है।तेल पाइपलाइन में सेंध लगाकर चोरों ने घटना को अंजाम दिया है।इसको लेकर कंपनी के अधिकारी द्वारा जांच की जा रही है।इसको लेकर थाना में मामला दर्ज कराया जाएगा।
मौके पर बेलदौर के एसआई मुरारी कुमार, महेशखूंट के एसआई नंदकिशोर सिंह,चौथम के प्रभारी थानाध्यक्ष अभय तिवारी,एसआई फिरदौस समेत कई पुलिस कर्मी मौजूद थे।दूसरी तरफ,इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष अभय तिवारी ने बताया कि,अभी ऑयल कंपनी की ओर से आवेदन नहीं दिया गया है।आवेदन देने पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।