पत्रकारों ने कर दिया लड़ाई का ऐलान,पत्रकार के साथ हुई मारपीट और जिला प्रशासन द्वारा फर्जी मुकदमे में फंसाए जाने की हुई घोर निंदा,बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की बैठक में आक्रोशित पत्रकारों ने कहा-अपनी करनी से बाज आए जिला प्रशासन और विधायक, अन्यथा हो जाएगी आर-पार की लड़ाई
जिले में पत्रकारों के साथ मारपीट किए जाने तथा फर्जी मुकदमे में कुछ पत्रकारों को फंसाए जाने से आक्रोशित पत्रकारों ने बगावती तेवर अपना लिया है।शहर के स्पाइस होटल में बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के खगड़िया जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित जिला कार्यकारणी बैठक में उपस्थित तमाम पत्रकारों ने पत्रकार रविकांत चौरसिया के साथ मारपीट तथा कुछ पत्रकारों को फर्जी मुकदमे में फंसाए जाने की घोर निंदा की और कहा कि एकजुटता के साथ लड़ाई लड़ने की जरुरत आ पड़ी है।मंच संचालन कर रहे बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के खगड़िया जिला संयुक्त सचिव पत्रकार सिकन्दर आजाद वक्त सहित अन्य पत्रकारों ने कहा कि, जिले सहित राज्य में पत्रकारों पर हो रहे हमले से वह लोग आहत हैं।पत्रकार रविकांत चौरसिया के साथ परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार द्वारा घर पर बुलाकर की गई मारपीट को लेकर निंदा प्रस्ताव पारित कर विधायक के कुकृत्य की तीव्र शब्दों में निंदा करते हुए कहा गया कि,पत्रकारों पर जुल्म कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह,महासचिव शशि भूषण कुमार तथा उपाध्यक्ष प्रभात सुमन कुमार ने कहा कि, पत्रकारों की कलम पर बंदिश लगाने की कोशिश का वह लोग प्रतिकार करेंगे।एकजुटता के साथ तमाम परिस्थितियों से लड़ने के लिए शंखनाद किया जाएगा।जरुरत पड़ी,तो पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर वह लोग आर- पार की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं।पत्रकार चंदन चौहान,नीरज कुमार सहित अन्य पत्रकारों के विरुद्ध खगड़िया जिला प्रशासन द्वारा दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान फर्जी मुकदमा दर्ज करने के मामले को लेकर गहन विचार विमर्श किया गया।पत्रकारों ने घटना की निंदा करते हुए जिला प्रशासन को जमकर कोसा।जिलाध्यक्ष एवं महासचिव ने कहा कि,जिला प्रशासन का अगर यही रवैया रहा,तो यूनियन लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है।संरक्षक प्रभाकर सिन्हा,प्रोफेसर डॉ अरविंद कुमार सिंह,रणवीर कुमार झा, सुधीर शर्मा,एजाज़ अहमद, अनुज कुमार,रवि कुमार, सतीश कुमार आदि ने भी बैठक को संबोधित करते हुए पत्रकारों पर हुए हमले और जिला प्रशासन द्वारा दर्ज कराए गए फर्जी मुकदमे को लेकर आक्रोश व्यक्त किया और जिला प्रशासन के साथ-साथ परबत्ता विधायक को चुनौती देते हुए कहा कि,फर्जी मुकदमा दर्ज करने और मारपीट करने से बाज आएं।अन्यथा पत्रकार हित में यूनियन किसी भी तरह की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है।बैठक के बाद जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने बताया कि आगामी मंगलवार को डीएम-एसपी से मिलकर घटना से संदर्भित ज्ञापन सौंपा जायेगा।जिला प्रशासन द्वारा अगर उचित कदम नहीं उठाया गया, तो आगे की रणनीति तय की जाएगी।मौके पर मुख्तार अब्बासी,सुमन कुमार,रवि कुमार सिंह,रवि शंकर कुमार, राम प्रवेश शर्मा,रविश कुमार, रविकांत चौरसिया,नीरज कुमार,अनीष कुमार, सरफराज आलम,विनोद कुमार सिन्हा,चंदन कुमार, रमेश कुमार,राजेश कुमार, राजकमल कुमार,सुर्दशन कुमार,राजा कुमार,श्रीकांत चौरसिया,प्रेम कुमार सहित दर्जनों पत्रकार उपस्थित थे।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।