राजकमल की रिपोर्ट
खगड़िया।जिले के चौथम थाना अंतर्गत करुआमोड़ के समीप पेट्रोल पंप के आस-पास एनएच-107 पर सड़क दुर्घटना के शिकार हुए बेलदौर थाना क्षेत्र अंतर्गत चोढ़ली गांव निवासी अरविंद भगत के शव को लेकर ग्राम वासियों ने चोढ़ली चौक के समीप सड़क जाम कर दिया।चोढ़ली गांव के लोगों द्वारा सड़क जाम किए जाने के कारण लगभग दो घंटे तक सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही।शव को लेकर सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि,बीते 2018 ईस्वी में अरविंद भगत की बड़ी पुत्री नंदनी कुमारी की मौत कोसी किनारे मिट्टी लेने के दौरान धंसना गिरने से हो गयी थी।उक्त मामले में स्थानीय प्रशासन द्वारा मृतका के परिजनों को मुआवजा नहीं दिया गया था।स्थानीय प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि,नंदनी कुमारी की मौत के बाद स्थानीय प्रशासन द्वारा शव का पोस्टमार्टम भी करवाया गया था।बावजूद इसके मृतका के परिजनों को मुआवजा नहीं मिल पाया।
आक्रोशित ग्रामीणों की एक ही मांग थी कि,सड़क दुर्घटना में मौत के शिकार हुए अरविंद भगत के परिजनों को सरकार मुआवजा दे।मृतक अरविंद भगत के पांच छोटे-छोटे बच्चे हैं।
आखिर उन बच्चों की परवरिश कैसे होगी!अरविंद भगत के परिजनों की घर-गृहस्थी कैसे चलेगी!बता दें कि,बीते गुरुवार को एक अनियंत्रित पिकअप ने बाइक सवार अरविंद भगत को करुआ मोड़ के आस-पास स्थित पेट्रोल पंप के समीप एनएच107 पर रौंद दिया था।नतीजतन उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी।घर के एक मात्र कमाउ सदस्य की दर्दनाक मौत के बाद से उनके परिजनों पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है।
मृतक के पिता जगदीश भगत,मां शांति देवी,पत्नी फूलो देवी सहित तमाम परिजनों के आंसू रो-रो कर सूखने लगे हैं और पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।