गौरव सिन्हा की रिपोर्ट
खगड़िया।खगड़िया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर बने फुट ओवरब्रिज से हथियार और कारतूसों से भरे बैग को जब्त कर जीआरपी की टीम तस्करों की तलाश में जुट गई है।पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने की बात तो कह रही है,लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि,आखिर कौन लोग ओवरब्रिज पर हथियार और कारतूसों से भरा बैग छोड़कर फरार हुआ है।वैसे बैग में हथियार और कारतूस मिलने के बाद से लोगों द्वारा हथियार और कारतूस की तस्करी की आशंका जतायी जा रही है।
कुछ दिनों पूर्व स्टेशन परिसर से संदलपुर के दो हथियार तस्करों को हथियार के साथ गिरफ्तार किए जाने की चर्चा भी हो रही है।
मिल रही जानकारी के अनुसार,खगड़िया जंक्शन के प्लेटफॉर्म पर बने फुट ओवरब्रिज पर गुरुवार की रात जीआरपी की टीम को गश्ती के दौरान एक हरे रंग का बैग लावारिस हालत में मिला।रेल पुलिस द्वारा जब बैग की जांच की गई,तो बैग से दो ऑटोमैटिक पिस्टल,दो देसी कट्टा और तथा कुल 34 राउंड जिंदा कारतूस मिले।इधर, जीआरपी थानाध्यक्ष सुमन प्रसाद सिंह का कहना है कि, लावारिस हालत में मिले बैग के अंदर से मिले 2ऑटोमैटिक पिस्टल,2 देसी कट्टा सहित 7.6 बोर के 26 गोली और एमएमकेफ लिखे 8 कारतूस बरामद किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि,यह सवाल तो जरुर उठ रहा है कि,रेलवे स्टेशन के अंदर भारी मात्रा में हथियार और कारतूस आखिर किस उद्देश्य से लाया गया था।स्टेशन के अंदर किसी वारदात को अंजाम देने की तो योजना नहीं थी!बहरहाल,लावारिस हालत में मिले बैग से हथियार और कारतूस के बाद से तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं।