श्रवण आकाश की रिपोर्ट
खगड़िया।जिले के परबत्ता प्रखंड मुख्यालय स्थित आइटी भवन के सभागार में नगर पंचायत के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को राज्य सूचना आयोग द्वारा जारी आदेश के आलोक में शपथ दिलायी गयी।जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन के द्वारा शपथ ग्रहण के लिए नामित लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मोहम्मद शफीक आलम ने नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद अर्चना देवी,उप मुख्य पार्षद कविता देवी सहित सभी वार्ड पार्षदों को पद शपथ दिलाया।इस दौरान आइटी भवन परिसर में जनप्रतिनिधियों के हजारों समर्थकों का जमावड़ा लगा रहा।हालांकि पूर्व से तिथि निर्धारित रहने के कारण भीड़ के नियंत्रण और शांतिपूर्ण माहौल में शपथ ग्रहण कराने को लेकर व्यापक पैमाने पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी।
शपथ ग्रहण के पश्चात नगर सभापति अर्चना देवी नगर पंचायत भवन के कार्यालय का फीता काटकर व नारियल फोड़ कर उद्घाटन करते हुए अन्य जनप्रतिनिधियों व समर्थकों के साथ प्रवेश की।
वहीं दफ्तर में लगी कुर्सी पर विराजमान होने के वक्त अनुशासन एवं व्यवहारिकता का परिचय देते हुए अर्चना देवी ने अपने ससुर व भूतपूर्व सरपंच योगेन्द्र साव को हाथ पकड़कर कुर्सी पर बिठाया।नवनिर्वाचित सभापति अर्चना देवी अपने ससुर और सास पार्वती देवी का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त करने के उपरांत ही अपनी कुर्सी पर बैठते हुए मौजूद लोगों का अभिवादन किया।
मौजूद समर्थकों ने खुशी से चेयरमैन अर्चना देवी जिंदाबाद के नारे लगाए और जगह-जगह अबीर- गुलाल उड़ाया।
ढ़ोल-नगाड़े और आतिशबाजियों के बीच नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद ने क्षेत्र का भ्रमण किया।
इस दौरान एआईएसएफ के जिला सह सचिव प्रशांत सुमन,राहुल कुमार,गुंजन कुमार,कुंदन कुमार,नारद यादव,नंदकिशोर साव,मन्नु कुमार,कृष्णनंदन कुमार समेत दर्जनों समर्थकों ने माल्यार्पण कर नवनिर्वाचित नगर सभापति अर्चना देवी का स्वागत किया।वार्ड पार्षद नूतन देवी,शांभवी देवी,प्रमिला देवी,पूनम देवी,पुष्पा देवी, ममता देवी,संजू देवी आदि की भी मौजूदगी रही।