मोहम्मद नैयर की रिपोर्ट
खगड़िया।मानव सेवा से बढ़कर कोई सच्चा धर्म नहीं है।हर इंसान को जरुरतमंद लोगों की मदद अवश्य करनी चाहिए।उक्त बातें बेलदौर नगर पंचायत की चेयरमैन प्रत्याशी रह चुकी सरिता गुप्ता ने सत्संग रोड स्थित अपने आवास पर जरुरतमंद एवं दिव्यांगजनों के बीच कंबल वितरित करते हुए कही।उन्होंने कहा कि,इस कंपकपाती भीषण ठंड में हर गरीब एवं जरुरतमंदों को गर्म वस्त्रों की आवश्यकता महसूस होती है,लेकिन सामर्थ्य नहीं होने के कारण वह अपनी जरुरतों को पूरा नहीं कर पाते हैं।
इसलिए उन्होंने मकर संक्रांति के इस अवसर पर जरुरतमंदों के बीच कंबल वितरण का निर्णय लिया।
चेयरमैन प्रत्याशी रहीं सरिता गुप्ता द्वारा दिए गए कंबल को पाकर प्रसन्न दिखाई दे रहे गरीब एवं जरुरतमंदों ने कहा कि,काश!हर सामर्थ्यवान लोग यही सोचते और गरीब व जरुरतमंदों की समय-समय पर मदद करते।बता दें कि, चेयरमैन प्रत्याशी सरिता गुप्ता ने बेलदौर नगर पंचायत अंतर्गत 14 वार्डो के 151 जरुरतमंदों एवं दिव्यांगों के बीच कंबल का वितरण तो किया ही,मकर संक्रांति के इस मौके पर लोगों को दही,चुरा एवं तिलकुट भी खिलाया।
मौके पर समाजसेवी संजय गुप्ता,पप्पू गुप्ता,धनंजय कुमार उर्फ धनंजय सेठ,पूर्व पैक्स अध्यक्ष नीरज गुप्ता उर्फ नरेंद्र महेंद्र गुप्ता,अशोक चौधरी,चंद्रपाल चौधरी,राजेंद्र कुमार निराला के साथ-साथ मसोमात राधा देवी,भागो देवी,सरिता देवी,धनु देवी, अधिक लाल,सावित्री देवी, गिरजा देवी,राधिका देवी समेत दर्जनों जरुरतमंदों के परिजन मौजूद थे।