श्रवण आकाश की रिपोर्ट
खगड़िया।जिले के परबत्ता और पसराहा थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से चार नशेड़ी तथा दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।पसराहा गांव से सटे लक्ष्मिनियां गांव के पास से पसराहा पुलिस ने शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।थाना अध्यक्ष अमलेश कुमार ने बताया कि, गोगरी थाना क्षेत्र के फुदकीचक गांव के गनौरी यादव उर्फ घानो यादव बाइक पर सवार होकर फुदकी चक गांव से गैलन में 15 लीटर देसी शराब लेकर गुजर रहा था।गुप्त सूचना के आधार पर शराब तस्कर गनौरी यादव उर्फ घानो यादव को 15 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।शराब तस्करी में प्रयोग की जा रही बाइक को भी जब्त किया गया है।
इसी थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से दो नशेड़ियों को भी शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है।थाना अध्यक्ष अमलेश कुमार के मुताबिक, भोरकाठ के मनोज मंडल और बन्देहरा के विनोद शर्मा को अलग-अलग जगहों पर शराब के नशे में धुत होकर उत्पात मचाते हुए गिरफ्तार किया गया है।
बात अगर परबत्ता थाना क्षेत्र की करें,तो विभिन्न जगहों से पुलिस ने एक शराब तस्कर सहित दो नशेड़ियों को गिरफ्तार किया है।एएलटीएफ प्रभारी रणधीर कुमार ने छापेमारी अभियान के दौरान शराब तस्कर मुरादपुर गांव निवासी अभिनव झा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है,जबकि मुरादपुर गांव के आशुतोष कुमार नामक नशेड़ी के साथ-साथ शराब के नशे में कबेला पंचायत के बलहा गांव के राहुल कुमार को दबोचा गया है।
थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार पाल और एएलटीएफ प्रभारी रणधीर कुमार ने बताया कि,अभिनव झा और आशुतोष कुमार शराब के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर कबेला गांव से मुरादपुर की ओर जा रहा था।गुप्त सूचना के आधार पर पुलिसिया कार्रवाई तेज करते हुए जब कबेला ढ़ाला के पास मोटरसाइकिल को रोका गया, तो एक लीटर देसी शराब के साथ अभिनव झा गिरफ्तार हुआ।वहीं नशे की हालत में आशुतोष कुमार की गिरफ्तारी हुई है।जांच के दौरान भी शराब के नशे में पाया गया है।सभी नशेड़ियों के साथ-साथ शराब तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।बहरहाल,पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि, शराब तस्कर आखिर कहां से शराब लाया था!!