मंदिर परिसर में होगा प्रशासनिक भवन का निर्माण,त्रिनेत्र को दुरुस्त कराने सहित अन्य मसलों को ले निर्देश जारी,डीएम-एसपी की संयुक्त अध्यक्षता में हुई कात्यायनी देवी मंदिर प्रबंधन समिति की बैठक
खगड़िया।नवरात्र के दौरान दान पेटी में चढ़ावे की राशि को बिना अनुमति के खर्च किए जाने सहित अन्य मामलों को लेकर खगड़िया के जिलाधिकारी डॉ आलोक रंजन घोष एवं पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में मां कात्यायनी देवी मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई।बैठक में मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने,चढ़ावे की राशि बैंक में जमा करने, सीसीटीवी कैमरा दुरुस्त कराने,हाई मास्ट लाइट लगवाने,प्रशासनिक भवन बनाने आदि के संबंध में व्यापक चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।नवरात्र के दौरान दान पेटी में चढ़ावे की राशि को बिना अनुमति के व्यय किए जाने के मामले की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिए गए।कात्यायनी मंदिर में शारदीय नवरात्र के दौरान दान पेटी के जबरन खुलवाने एवं चढ़ावे की राशि के अपव्यय का आरोप प्रबंधन समिति के पूर्व कोषाध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा लगाया गया है।चौथम के अंचलाधिकारी ने भी बताया कि,उन्हें इस संबंध में सूचित नहीं किया गया था।बिना सूचना के ही गलत तरीके से राशि की निकासी की गई है।इस संबंध में प्रबंधन समिति ने बताया कि,चढ़ावे की राशि का व्यय आवश्यक कार्यों पर किया गया है और इसका विवरण अभिश्रव सहित उपलब्ध है।इस मामले पर जिलाधिकारी ने व्यय को ज्यादा मानते हुए अनुमंडल पदाधिकारी,खगड़िया को जांच कर प्रतिवेदन सौंपने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने राजस्व अधिकारी,चौथम को दान पेटी खोलने के समय उपस्थित रहने एवं पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी का निर्देश दिया है।बैरागन के दिन अर्थात सोमवार तथा शुक्रवार को दान पेटी को खोले जाने के बाद उस राशि को बैंक खाते में जमा कराने का निर्देश दिया गया।बैठक में मंदिर परिसर में सांसद निधि से हाई मास्ट लाइट लगाने के प्रस्ताव पर चर्चा की गई एवं विधान पार्षद के मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना निधि से प्रशासनिक भवन बनाने के प्रस्ताव पर भी चर्चा हुई।सांसद एवं विधान पार्षद द्वारा इसके लिए सहमति व्यक्त की गई है।हाई मास्ट लाइट लगाने के लिए स्थल के संबंध में भी विचार विमर्श किया गया।कहा गया कि,प्रशासनिक भवन का निर्माण हो जाने से मेले के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण एवं मेले पर नियंत्रण स्थापित करने में सहूलियत होगी।जिलाधिकारी ने मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे को ठीक कराने का निर्देश देते हुए पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम लगाने को भी निर्देशित किया।प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा महिला श्रद्धालुओं के लिए शौचालय की व्यवस्था किए जाने की मांग पर जिलाधिकारी ने कहा कि, मंदिर परिसर में पर्याप्त संख्या में शौचालय हो,तो उसी में से कुछ को महिलाओं के लिए आरक्षित कर दिया जाए, अन्यथा अलग से शौचालय निर्मित कराया जाए।मौके पर खगड़िया के अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग, चौथम के अंचलाधिकारी भारत भूषण,राजस्व अधिकारी सुश्री प्रज्ञा नयनम सहित मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य एवं अन्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।