गौरव सिन्हा की रिपोर्ट
खगड़िया।हिंदुओं के पवित्र ग्रंथ रामचरितमानस पर बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चन्द्रशेखर यादव द्वारा दिए गए विवादास्पद बयान के बाद से न केवल बिहार का सियासी पारा उबाल खा रहा है,बल्कि जगह-जगह शिक्षा मंत्री का विरोध भी हो रहा है।हालांकि सत्ता दलों के बीच भी शिक्षा मंत्री के बयान को लेकर विरोधाभास है।जदयू जहां शिक्षा मंत्री के बयान का विरोध कर रही है,वहीं राजद प्रोफेसर चन्द्रशेखर यादव के पक्ष में खड़ी नजर आ रही है।बिहार के मुखिया नीतीश कुमार कह रहे हैं कि,शिक्षा मंत्री को उन्होंने समझा दिया है।वह जल्द ही अपना बयान वापस लेंगे।वैसे शिक्षा मंत्री अपने बयान पर कायम हैं और लगता नहीं है कि,वह अपना बयान वापस लेंगे।शिक्षा मंत्री अपना बयान वापस लेंगे या नहीं,यह तो देखने वाली बात होगी।लेकिन भाजपा पहले से विभिन्न अंदाज में शिक्षा मंत्री का विरोध तो कर ही रही है,पद से इस्तीफा देने के लिए उन पर दबाव भी बना रही है।
जगह-जगह रामचरितमानस का पाठ कर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा शिक्षा मंत्री चन्द्रशेखर के बयान का विरोध तो किया ही जा रहा है,अब शिक्षा मंत्री के विरुद्ध खगड़िया व्यवहार न्यायालय के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में परिवाद वाद भी दायर कर दिया गया है।भारतीय जनता पार्टी के पूर्व खगड़िया जिलाध्यक्ष सुरेश प्रसाद की ओर से परिवाद वाद दायर करने वाले वरीय अधिवक्ता राजीव प्रसाद ने कहा है कि,मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी द्वारा अगली तिथि पर सुनवाई की जाएगी।
भारतीय जनता पार्टी के खगड़िया जिला अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में खगड़िया व्यवहार न्यायालय पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने कहा कि,बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर यादव द्वारा रामचरितमानस पर दिए गए विवादास्पद बयान से पूरा देश आहत है।इसलिए शिक्षा मंत्री के खिलाफ खगड़िया न्यायालय में परिवारवाद दायर किया गया है।सुरेश प्रसाद ने कहा कि,रामचरितमानस जैसे पवित्र ग्रंथ पर विवादित बयान को भारतीय सनातनी बर्दाश्त नहीं कर सकते।रामचरितमानस भारत की आत्मा है।इतना ही नहीं, रामचरितमानस समस्त हिंदुओं का पथ प्रदर्शक है।रामचरितमानस पर विवादित बयान देकर शिक्षा मंत्री ने अपनी कुंठित मानसिकता का परिचय दिया है।इधर,जिला अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने कहा कि, महागठबंधन की सरकार हिंदू विरोधी काम कर रही है।दिए गए बयान से यह साबित होता है कि,शिक्षा मंत्री अशिक्षित हैं।उन्होंने अपनी सुबुद्धि खो दी है।शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव को भगवान श्रीराम और श्रीहनुमान सद्बुद्धि दें,इसको लेकर समस्त बिहार में रामचरितमानस एवं हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है।जिला महामंत्री जितेंद्र यादव ने कहा कि,शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है।निश्चित तौर पर उन्हें इलाज की आवश्यकता है।
पूर्व जिला महामंत्री शत्रुघ्न भगत ने कहा कि,शिक्षा मंत्री एवं राज्य सरकार मुगल शासक के तरह बिहार में एक जाति विशेष के प्रभाव में आकर हिंदू समाज को अलग-थलग करना चाह रही है।हिंदू समाज को रामचरितमानस जैसे ग्रंथ के प्रति दिग्भ्रमित कर राम के प्रति आस्था कम करने का प्रयास किया जा रहा है।वह लोग मांग करते हैं कि,केंद्र सरकार बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाए।पार्टी के वरिष्ठ नेता रामाकांत रजक,परबत्ता प्रखंड के पूर्व अध्यक्ष सह नमामि गंगे के संयोजक गुड्डू हजारी,जिला मीडिया प्रभारी मनीष कुमार राय,जिला कार्यसमिति सदस्य नीरा देवी निलेश चौधरी,अमरेन्द्र चौधरी सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने भी शिक्षा मंत्री चन्द्रशेखर के विवादास्पद बयान की जमकर आलोचना करते उनसे इस्तीफा की मांग की है।