प्रवीण कुमार प्रियांशु की रिपोर्ट
खगड़िया।जिले के अलौली प्रखंड अंतर्गत बहादुरपुर थाना पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।मिल रही जानकारी के अनुसार अलौली प्रखंड अंतर्गत बहादुरपुर थाना क्षेत्र के चांदपुरा खुर्द पंचायत के अहुना गांव स्थित गोरखा बहियार में चल रहे अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने मौके से अर्धनिर्मित हथियार व हथियार बनाने में प्रयुक्त होने वाले विभिन्न औजारों सहित तीन संचालकों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार किए गए संचालकों में अहुना निवासी रविन्द्र शर्मा के पुत्र राहुल शर्मा,भिखारी शर्मा के पुत्र सुशील शर्मा तथा वकील शर्मा के पुत्र बिट्टू कुमार शामिल है।
इस संदर्भ में दर्ज किए गए मामले (थाना कांड संख्या- 14/23/18.01.2023)में दो अज्ञात को भी नामित किया गया है।बताया जा रहा है कि गिरफ्तार गए तीन युवकों में भिखारी शर्मा के पुत्र सुशील कुमार को पहले भी मिनी शराब फैक्ट्री संचालन के जुर्म में बीते वर्ष गिरफ्तार किया गया था।बता दें कि,चांदपुरा खुर्द पंचायत के अहुना गांव के गोरखा बहियार के चौर में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के विशनपुर निवासी स्वर्गीय महावीर साह के पुत्र भूषण साह की मकई खेत से अवैध रुप से संचालित मिनी गन फैक्ट्री का पुलिस ने उद्भेदन किया है।
मौके से पुलिस ने दो अर्धनिर्मित पिस्टल व दो मैगजीन के साथ-साथ हथियार बनाने के कई औजारों के रुप में दो हथौरी, पांच छोटा छेनी,लगभग पचास ग्राम स्क्रूप रिपीट,एक ड्रिल मशीन,दो जिंदा कारतूस, एक सिल पत्थर,15,दस छोटा बड़ा हेक्सा ब्लेड,पांच क्लैंप लोहा,बीस स्प्रिंग,चार पीस पीतल का प्लेट,तीन आरी फ्रेम,तीन पीतल का छड़,तीन फाइबर प्लेट,एक रोल सरेस कागज,चार साइकिल का फ्रॉक,दो डील रोड,एक पेचकस,एक छोटा क्लैंप तथा एक पिलास बरामद किया है।
छापेमारी दल में बहादुरपुर थानाध्यक्ष राॅबिन कुमार दास,सहायक अवर निरीक्षक बिजेंद्र कुमार सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे।