खगड़िया।जिले के गोगरी प्रखंड अंतर्गत ग्राम कचहरी रामपुर में आज रविवार को आयोजित विशेष जनता दरबार में कुल तीन पुराने मामले का निष्पादन किया गया।सरपंच नूर आलम की अध्यक्षता में आयोजित इस जनता दरबार में रामपुर निवासी सुधीर साह की पत्नी निशा कुमारी से रामपुर के ही हनीफ उद्दीन के पुत्र अजहर अली द्वारा अपने निजी कार्य को ले लिए 45 हजार रुपये मामले का निष्पादन किया गया।आपसी सहमति से पूर्व में दिए गए रुपये का हिसाब-किताब कर 32 हजार रुपये देने पर सहमति बनी।सहमति के तौर पर निशा कुमारी को राशि दिला दी गई।गोगरी थाना अंतर्गत मथुरापुर निवासी रमण मिश्रा की जमीन पर रामपुर निवासी उलफत अली द्वारा दखल कब्जा करने के आरोप की सुनवाई जब बोर्ड गठित कर की जाने लगी,तो प्रतिवादी उलफत अली जमीन पर मौजूद नहीं थे।नतीजतन मामले को खारिज कर दिया गया।
बात अगर रामपुर के गुलफन अली के पुत्र रिजवान उद्दीन की करें,तो उन्होंने अपने भाई जियाउद्दीन, सलाउद्दीन तथा सिकंदर के विरुद्ध जमीन बंटवारे से संबंधित शिकायत दर्ज कराया था।सरपंच नूर आलम सहित मौजूद पंचो द्वारा दोनो पक्षों के बीच मेल-मिलाप कराने की काफी कोशिश की गई,लेकिन एक पक्ष मामने को तैयार नहीं हुआ।नतीजतन मामले को खारिज करते हुए सक्षम न्यायालय जाने की सलाह दी गई।इधर,सरपंच नूर आलम ने बैठक में मौजूद पंचो से कहा कि,गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए छठ घाटों का निरीक्षण किया जाना चाहिए।सरपंच ने स्थल को चिन्हित कर साफ सफाई कराने तथा अपने-अपने वार्ड क्षेत्र में छोटे-छोटे बच्चों को गंगा स्नान के लिए घाट पर जाने से प्रतिबंध किया जाना चाहिए।बैठक में न्यायमित्र प्रेमलत्ता कुमारी, न्याय मित्र सोनी प्रियंका, उपसरपंच आसमां खातून,उप सरपंच प्रतिनिधि गसीर उद्दीन, पंच कैलाश साह,रीना देवी, निरंजन पंडित,मोबिना खातून सहित अन्य कई लोग मौजूद थे।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।