गौरव सिन्हा की रिपोर्ट
खगड़िया।जिले में पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने और उनके नाम से कमरा निर्माण की मांग जोर पकड़ने लगी है।खगड़िया की नवनिर्वाचित नगर सभापति अर्चना कुमारी से मिलने पहुंचे भारतीय नाई समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश ठाकुर,जिलाध्यक्ष श्रवण ठाकुर,जिला महासचिव सह प्रांतीय मीडिया प्रभारी पाण्डव कुमार,जिला कार्यकारी अध्यक्ष गुड्डू ठाकुर,संगठन मंत्री रंजन ठाकुर तथा युवा अध्यक्ष राकेश कुमार रौशन ने संयुक्त रुप से इस संदर्भित आवेदन दिया और कहा कि,जिले में पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की प्रतिमा स्थापित करते हुए उनके नाम से कमरा बनाए जाने की जरुरत है।
नाई समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि,बिहार के गौरव कहे जाने पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जिले में एक भी प्रतिमा स्थल नहीं है।नतीजतन उनके सम्मान में आयोजित होने वाली उनकी जयंती व पुण्यतिथि यत्र-तत्र मनायी जाती है।भारतीय नाई समाज के पदाधिकारियों व सदस्यों ने राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर के साथ-साथ जिला पदाधिकारी को भी आवेदन देकर जिले में जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की 31 फीट की प्रतिमा स्थापित करने व उनके नाम से भवन बनाए जाने की मांग की है।साथ ही इस कार्य में नगर सभापति से अपने स्तर से पहल करने की अपील की है।
कहा गया है कि,कर्पूरी ठाकुर जी की प्रतिमा जिले मे अगर स्थापित होती है,तो न केवल नाई समाज बल्कि अतिपिछड़ा समाज के लोग भी आभार प्रकट करेंगे।इतना ही नहीं,समस्त जिलेवासी भी इस कार्य के लिए नगर सभापति का अभार व्यक्त करेंगे।