मोहम्मद नैयर की रिपोर्ट
खगड़िया।कहते हैं कि,प्यार अंधा होता है और किसी को भी किसी से किसी भी किसी भी उम्र में प्यार हो सकता है।यहां तक कि प्यार में पागल इंसान के द्वारा किसी भी तरह का कदम भी उठाया जा सकता है।कुछ इसी तरह का मामला सामने आ रहा है जिले के पसराहा थाना अंतर्गत पीपरपांती पंचायत के कोयला गांव स्थित वार्ड नंबर-1से।मिल रही जानकारी के अनुसार कोयला गांव के वार्ड नंबर-1से दो बच्चों की मां प्रेमी संग फरार हो गई है।पति को छोड़कर फरार हुई महिला फिलवक्त कहां है,यह तो सुराग नहीं मिल सका है।लेकिन प्रेमी संग फरार हुई महिला के पति कोयला निवासी रामजी दास के पुत्र रंजन दास ने बेलदौर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।दिए गए आवेदन में रंजन दास ने कहा है कि,उसकी शादी बेलदौर थाना अंतर्गत पनसलवा गांव निवासी चन्द्रदेव राम की पुत्री पूजा कुमारी के साथ बीते वर्ष 2015में हुई थी।उसके दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं।इसी बीच बीते 12 जनवरी को उनकी धर्मपत्नी पूजा कुमारी किसी अज्ञात व्यक्ति से मोबाइल पर बातचीत कर रही थी।पूछताछ किए, तो वह कहने लगी कि,जिससे प्यार करते हैं,उससे बात कर रहे हैं।हमको आपसे कोई मतलब नहीं है।
रंजन दास के मुताबिक जब उसने इस बात का विरोध किया,तो उसकी घर्मपत्नी ने अपनी मां और भाई को सूचना देकर पनसलवा से बुलाया।पनसलवा से पहुंची उसकी सास रीता देवी और साला दीपक कुमार ने उनके घर पहुंचकर गाली-गलौज करते हुए उसके साथ जमकर मारपीट की।मारपीट के कारण जब वह बेहोश हो गया,तो उनकी पत्नी को उसके सास व साले ने प्रेमी के साथ भगा दिया।यहां तक कि, उनकी पत्नी बेटी पूजा कुमारी और आर्यन कुमार को भी साथ ले गयी है।पत्नी और बच्चों के वियोग में तड़प रहे रंजन दास का कहना है कि, पुलिस किसी तरह उनकी पत्नी और बच्चों को सकुशल उन तक पहुंचा दे।हालांकि इस संदर्भ में जब बेलदौर के थानाध्यक्ष पंकज प्रकाश से बात की गई,तो उन्होंने कहा कि,इस संदर्भित आवेदन नहीं मिला है।आवेदन मिलने पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।