मोहम्मद नैयर की रिपोर्ट
खगड़िया।यूं तो पूरे जिले में जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं की मनमानी चरम पर है,लेकिन बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में डीलरों की मनमानी सिर चढ़कर बोल रही है।एक तरफ प्रधानमंत्री के द्वारा लाभार्थियों को फ्री में राशन दिए जाने की बात की जाती है,तो दूसरी तरफ प्रखंड क्षेत्र के डीलरों द्वारा राशन में कटौती की जाती है।नतीजतन लाभार्थियों के बीच आक्रोश पनप रहा है।स्थानीय लोगों का कहना है कि,बेलदौर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बोबील पंचायत की डीलर प्रियंका देवी द्वारा प्रधानमंत्री के द्वारा दिए गए फ्री राशन में कटौती की जाती है।इस संबंध में लाभुक सुशीला देवी,मीना देवी,सीता देवी,विमल देवी, माला देवी,मंकी देवी समेत दर्जनों लाभुकों ने बताया कि, डीलर के द्वारा राशन में 2 किलो की काटौती की जाती है।विरोध करने पर डीलर द्वारा कहा जाता है कि, हम हर लाभार्थी से कह कर 2 किलो से लेकर 3 किलो अनाज की कटौती करते हैं।लाभुकों का यह भी कहना है कि,सरकार द्वारा उसना चावल के बजाय अरवा चावल दिया जाता है।जबकि अरवा चावल खाने से पेट खराब हो जाता है।
दूसरी तरफ डीलर पिंकी देवी के पति रघुवेंद्र कुमार साह का कहना है कि,एफसीआई गोदाम से हम लोगों को दिए जाने वाले अनाज के नापतौल के नाम पर कमी कर दी जाती है।जिसके कारण वह लाभुकों के दिए जाने वाले राशन में ढ़ाई किलो की कटौती कह कर करते हैं।डीलर के पति का कहना है कि,हम लोगों के द्वारा लेबर को मजदूरी तो दी ही जाती है,साथ ही भाड़ा भी अलग से देना पड़ता है।नतीजतन हर लाभुकों को दिए जाने राशन में दो किलो से लेकर ढ़ाई किलो तक की कटौती करना उन लोगों की मजबूरी है।बहरहाल,डीलरों द्वारा कही जाने वाली बातों में कितनी सच्चाई है,यह तो जांच का विषय है।लेकिन डीलरों की करतूतों से आजिज लाभुकों द्वारा अब आंदोलन का ताना-बाना बुना जाने लगा है।