गौरव सिन्हा की रिपोर्ट
खगड़िया।सदर प्रखंड अंतर्गत आवास बोर्ड के रांको मार्ग स्थित राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के सभागार में कुछ महत्वपूर्ण विषयों पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।शिक्षाविद् इंजीनियर धर्मेंद्र कुमार के संयोजकत्व में ‘परीक्षा पर परिचर्चा’ के तहत आर्ट कला योजना के रुप में बच्चे कुछ महत्वपूर्ण विषयों पर चित्रांकन प्रतियोगिता के प्रतिभागी बने।मौके पर कार्यक्रम संयोजक डॉ अरविंद कुमार सिंह ने बच्चों से आह्वान किया कि,वह एकाग्रचित्त होकर पढ़ें और परीक्षा की तैयारी करें।ताकि, वह विभिन्न परीक्षाओं में समुचित ढ़ंग से उत्तर देकर बेहतर ढ़ंग से उत्तीर्ण हो सकें।मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित समस्तीपुर कॉलेज के इतिहास विभाग के सहायक आचार्य डॉ दयानंद मेहता ने छात्र-छात्राओं सहित विभिन्न प्रतिभागियों से कहा कि,स्वच्छ मस्तिष्क और स्वस्थ विचार के साथ ही हम परीक्षा की समुचित तैयारी कर सकते हैं और दिए गए प्रश्नों का उत्तर लिख सकते हैं।वहीं विशिष्ट अतिथि के रुप में मौजूद समाजसेवी इंजीनियर धर्मेंद्र ने प्रतिभागियों से कहा कि,परीक्षा की तैयारी के लिए जरुरत है कि,हम मनोवैज्ञानिक ढंग से पढ़ें।रुचि के अनुसार पढ़ें और विशिष्टता हासिल करने के लिए जो भी उत्तर लिखें,वह समुचित लिखें।ताकि आप बड़े मुकाम को हासिल कर सकें।
इधर,भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री जितेंद्र कुमार यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि,प्रश्नों का माकूल उत्तर देने और समुचित ढंग से पढ़ाई करने पर ही हम एक बड़े मुकाम को पा सकते हैं।इसलिए आज आवश्यकता है कि,हम अपनी परीक्षा की तैयारी एकाग्रचित्त होकर करें।दूसरी तरफ भाजपा के जिला मंत्री विजय कुमार यादव ने प्रतिभागियों से कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में जितने भी प्रतिभागियों ने भाग लिया है,उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।इतना ही नहीं, एनसीईआरटी के तहत सर्टिफिकेट दिया जाएगा।आगामी 27 जनवरी को होने वाले वारियर ऑफ एग्जाम योजना के तहत प्रधानमंत्री देश के छात्र-छात्राओं से एक विशेष अपील करेंगे,जिसमें सभी की सहभागिता अपेक्षित है।
इस अवसर पर समाजसेवी प्रोफेसर अजय कुमार यादव, प्रोफेसर बिन्द बहादुर कुमार कुशवाहा तथा प्राचार्य डॉ इंद्रजीत पटेल ने भी प्रतिभागियों से बेहतर ढ़ंग से पढ़़ाई कर परीक्षा में दिए गए प्रश्नों के समुचित उत्तर दिए जाने की अपील की।