मोहम्मद नैयर की रिपोर्ट
खगड़िया।जिले के बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में डीलरों की मनमानी का किस्सा थमता नहीं दिख रहा है।स्थिति यह है कि,किसी डीलर की मनमानी पर विराम लग भी नहीं पाता है कि,दूसरे जगह के डीलर की मनमानी का किस्सा सरेआम होने लगता है।कल से हो रही बेलदौर प्रखंड क्षेत्र की डीलर प्रियंका कुमारी की मनमानी की चर्चा अभी खमी भी नहीं थी कि,प्रखंड क्षेत्र के इतमादी पंचायत के डीलर की चर्चा सड़कों पर जुगाली करने लगी है।ग्रामीण दिलीप चौधरी,रूपेश कुमार,रीता देवी,विनोद चौधरी,अजय पंडित,मंटू मंडल,चंदोला देवी, कल्पना देवी,शांति देवी, सुनीता देवी समेत दर्जनों ग्रामीणों का कहना है कि, उनके गांव की डीलर कल्याणी कुमारी और उनके पति मुकेश यादव द्वारा लाभुकों को परेशान किया जाता है।राशन देने के नाम पर आनाकानी तो की ही जाती है,विरोध करने पर डीलर के पति लाभुकों के साथ गाली-गलौज करने पर उतारु हो जाते हैं।
प्रत्येक लाभार्थी के एक यूनिट पर एक किलो अनाज काट लिया जाता है।आलम यह है कि,20 से 25 रुपये यूनिट के दर से लाभुकों का अनाज खरीद भी लिया जाता है।
जब डीलर से सही रेट और वेट के बारे में कहा जाता है,तो डीलर के पति का कहना होता है कि,सरकार अपनी जगह पर है।मेरा जो मन होगा,वही करेंगे।लाभुकों को जिस व्यक्ति के पास जाना है,वहां जाएं।विभिन्न पदाधिकारियों के पास मेरा आदमी बैठा रहता है।जिसके कारण उक्त पदाधिकारी को मैनेज कर लेते हैं।हालांकि उक्त मामले को लेकर दर्जनों ग्रामीणों द्वारा खगड़िया के जिला पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर मामले से अवगत कराया गया है।बता दें कि,उक्त डीलर और उनके पति द्वारा कई बार उपभोक्ताओं के साथ गाली गलौज भी किया गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि,सुशासन बाबू के राज में डीलरों की मनमानी आखिर कब तक चलती रहेगी!मनमानी करते आ रहे डीलर लाभुकों को गाली-गलौज करने से कब आएंगे बाज!!