मोहम्मद नैयर की रिपोर्ट
खगड़िया।सरस्वती पूजा को लेकर आदर्श थाना बेलदौर परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।थाना अध्यक्ष पंकज प्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सरस्वती पूजा कमेटी के विभिन्न पदाधिकारियों सहित एसआई जयप्रकाश सिंह, मुखिया वीरेंद्र सहनी,मुखिया प्रतिनिधि संजय सिंह,सरपंच विनोद पासवान,राजद नेता सोनू कुमार,विजय भगत, नितीश कुमार,चंदन कुमार, सेवानिवृत्त दफेदार मोहम्मद जियाउद्दीन समेत दर्जनों पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में शांतिपूर्ण एवं सौहार्द पूर्ण माहौल में मां सरस्वती की पूजा किए जाने का निर्णय लिया गया।पूजा के दौरान 11 रात्रि के बाद से किसी भी प्राइवेट कोचिंग संस्थान हो या सरकारी संस्थान,वहां ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग नहीं होगा।वैसे 26जनवरी को ही सरस्वती पूजा और गणतंत्र दिवस होने के कारण पुलिस प्रशासन को शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर मशक्कत करना पड़ रहा है।
बैठक में कहा गया कि,बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के पीरनगरा, कंजरी पश्चिम पार एवं इतमादी गांव में मेला का आयोजन होता है।मेला शांति पूर्ण माहौल में सम्पन्न हो, इसके लिए मेला परिसर में जिला प्रशासन के द्वारा मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।किसी भी कीमत पर डीजे पूर्ण रुप से प्रतिबंधित रहेगा।थानाध्यक्ष पंकज प्रकाश द्वारा कहा गया कि,आगामी 28 जनवरी को समाधान यात्रा को लेकर बिहार के मुखिया नीतीश कुमार का दौरा अलौली प्रखंड क्षेत्र में होने वाला है।इसलिए मेला कमेटी के सदस्यों को इस बात का ताकीद रखना होगा कि,27 जनवरी तक हर जगह की मूर्तियों का विसर्जन हो जाना चाहिए।अन्यथा,29 जनवरी को मूर्ति का विसर्जन हो।ताकि मूर्ति विसर्जन में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों की मौजूदगी रह सके।
जिससे किसी भी तरह की बड़ी घटना ना हो।बात अलग है कि,मिल रही जानकारी के अनुसार सीएम के संशोधित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री का खगड़िया आगमन आगामी 29जनवरी को होना है।