मोहम्मद नैयर की रिपोर्ट
खगड़िया।पूर्ण शराबबंदी के बाद से बिहार में शराब के कारोबार में वृद्धि तो हुई ही है,अन्य नशीली पदार्थों का सेवन भी लोग करने लगे हैं।व्यस्क लोगों की कौन कहे, छोटे-छोटे बच्चे भी नशीली पदार्थों का सेवन करने से बाज नहीं आ रहे हैं।अन्य जगहों की बातों को कुछ देर के लिए दरकिनार कर अगर ताजा मामले की बात करें,तो बेलदौर थाना क्षेत्र के शेर वासा में मूर्ति विसर्जन के दौरान कुछ बालकों ने किसी नशीली पदार्थ का सेवन कर लिया और एक बालक बेहोश हो गया है।शेर वासा निवासी अजय यादव के 13वर्षीय पुत्र सहित अन्य बच्चों ने आखिर किस नशीली पदार्थ का सेवन कर लिया,यह तो फिलवक्त स्पष्ट नहीं हो पा रहा है।लेकिन बताया जा रहा है कि,मूर्ति विसर्जन के दौरान महज 13 वर्षीय बालक सहित अन्य बच्चों ने नशीली पदार्थ पी लिया।अजय यादव के तेरह वर्षीय पुत्र की हालत जब बिगड़ने लगी,तो परिजनों के द्वारा आनन-फानन में उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर ले जाया गया।
लेकिन डॉक्टरों के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए खगड़िया रेफर कर दिया गया।मिल रही जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार को बेलदौर नगर पंचायत के शेर वासा में मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन हो रहा था।इसी दौरान बच्चों ने कहीं से नशीली पदार्थ लाकर उसका सेवन कर लिया।
बहरहाल,बच्चों द्वारा किसी नशीली पदार्थ का सेवन किए जाने का मामला खासे सुर्खियों में है और लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं।