श्रवण आकाश की रिपोर्ट
खगड़िया।सीएम के समाधान यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए दो चौकीदार अलौली से वापस परबत्ता लौटने के दौरान सड़क हादसे में बुरी तरह जख्मी हो गए।आस-पास के लोगों द्वारा दोनों जख्मी चौकीदारों को परबत्ता सीएचसी में भर्ती कराया गया है।मिल रही जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाधान यात्रा को लेकर अलौली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए परबत्ता थाना में पदस्थापित चौकीदार फकीर शाह और राजेश पासवान कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात बाइक पर सवार होकर वापस परबत्ता लौट रहे थे।अभी वह लोग पसराहा थाना अंतर्गत पितौंझिया ढ़ाला के समीप राष्ट्रीय उच्च पथ 31 पर पहुंचे ही थे कि,एक अनियंत्रित मोटरसाइकिल ने ठोकर मार दिया और फरार हो गया।
अनियंत्रित बाइक की ठोकर से चौकीदार की मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गयी और दोनों चौकीदार बुरी तरह जख्मी हो गए।
दोनों जख्मी चौकीदारों ने बताया कि,सीएम के कार्यक्रम स्थल से ड्यूटी निभाकर वह लोग बाइक पर सवार होकर आ रहे थे कि,एक प्लैटिना मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति ने ओवरटेक कर एनएच 31पर पितौंझिया ढ़ाला के पास उन लोगों को जबरदस्त धक्का दे दिया और नवगछिया की ओर भाग गया।बहरहाल,घटना की जानकारी मिलने के बाद से परबत्ता थाना पुलिस सहित अन्य चौकीदारों के बीच हलचल का माहौल है।