श्रवण आकाश की रिपोर्ट
खगड़िया।जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत सौढ़ दक्षिणी पंचायत के भरतखंड ड्योढ़ी के समीप से प्रवाहित होने वाली गंगा की उपधारा में मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के दौरान डूबने से एक किशोर की मौत हो गई।मौत का शिकार हुआ किशोर भरतखंड गांव के वार्ड नंबर 3 निवासी मनोज शर्मा का 17 वर्षीय पुत्र वेदव्यास बताया जा रहा है।जानकारी के अनुसार वेदव्यास अपने साथियों के साथ प्रतिमा विसर्जन के लिए भरतखंड ड्योढ़ी के पास गंगा की उपधारा तट पर पहुंचा था।लेकिन प्रतिमा विसर्जन के बाद अपने साथियों के साथ गंगा में स्नान करने लगा।इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया और कुछ समय के लिए लापता हो गया।कुछ साथियों ने उसे आनन-फानन में खोज कर निकाला और इलाज के लिए उसे लेकर गोगरी अस्पताल पहुंचा।हालांकि चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।इधर,मुखिया प्रतिनिधि उमेश सिंह ने कहा कि,वेदव्यास इंटर विद्यालय भरतखंड का छात्र था और इस बार इंटर की परीक्षा में शामिल होने वाला था।उसकी माता मीना देवी आंगनबाड़ी सेविका हैं।मृत किशोर अपने तीन भाई बहनों में सबसे छोटा था।मृतक की याद में उसकी बहन रूपम कुमारी और बड़ा भाई गौरव कुमार समेत अन्य परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
दूसरी तरफ घटना की जानकारी मिलते ही परिवारजनों को सांत्वना देने पहुंचे सौढ़ दक्षिणी पंचायत की मुखिया विनीता देवी के प्रतिनिधि राजेश कुमार मंडल और सौढ उत्तरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि उमेश सिंह ने कहा कि,परिवारजनों को धैर्य रखने की जरुरत है।
बात अगर भरतखंड ओपी प्रभारी आशुतोष कुमार योगेश की करें,तो उन्होंने बताया कि,मूर्ति विसर्जन करने के बाद स्नान के क्रम में डूबने से इंटर के छात्र वेदव्यास की मौत हुई है।शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया गया है।