खगड़िया(गौरव सिन्हा)।
नाटक जीवन की सच्ची प्रतिलिपि तो है ही,परंपराओं व समाज का दर्पण एवं सत्य का प्रतिबिम्ब भी है।निर्देशक नेपथ्य से ठीक उसी प्रकार कलाकारों को निर्देशित करता है,जैसे निरंकार ईश्वर जीवों को अपने ही निर्देशन में नर्तन कराते हैं।अपनी-अपनी भूमिका हम जब विश्व रंगमंच पर ईमानदारी से निर्वाह करते हैं,तभी हम इतिहास में स्थान पाते हैं।उक्त बातें युवा शक्ति के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने जिले के गोगरी अनुमंडल अंतर्गत पसराहा पंचायत के मैदान में सरस्वती पूजा के मौके पर आयोजित नाटक कार्यक्रम का पसराहा की मुखिया सुशीला संपत के साथ फीता काटकर उद्घाटन करते हुए कही।बीते शनिवार की रात्रि नाट्य कला मंच पर नाटक का उद्घाटन करने के पश्चात अपने संबोधन में युवा शक्ति के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने कहा कि, सांस्कृतिक विरासत की अक्षुण्णता के लिए नाट्यकला की जीवंतता आज की अनिवार्यता है।उन्होंने उपस्थित लोगों को सरस्वती पूजा की बधाई देते हुए कहा कि,अपने बच्चों की शिक्षा के प्रति सजग रहें।शिक्षा के माध्यम से ही एक गरीब परिवार का बच्चा भी किसी अमीर परिवार के बच्चे से बेहतर जीवन जी सकता है।उन्होंने कहा कि,शिक्षा के बगैर हमारे गांव,समाज और देश का सर्वांगीण विकास भी अधूरा है।पसराहा की मुखिया सुशीला संपत ने उपस्थित लोगों से मेला में चार चांद लगाने में हरसंभव सहयोग करने की अपील करते हुए मेला कमिटि को धन्यवाद दिया।
वहीं पूर्व प्राचार्य डाॅ.उमेश प्रसाद सिंह ने कहा कि, वर्तमान समय में गांव-गांव के बच्चे जिस प्रकार नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं,यह गंभीर चिंता का विषय बन चुका है।समय रहते यदि अभिभावक अपने बच्चों के भविष्य निर्माण के लिए सजग नहीं होंगे,तो आने वाला कल भयावह होगा।पूर्व प्राचार्य ने नाटक कला मंच के सभी कलाकार और मंच के सभी पदाधिकारियों को भी साधुवाद दिया।इधर,पसराहा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि साकेत सिंह गुड्डू ने कहा कि, बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं।मेरा यह हमेशा प्रयास रहेगा कि,हमारे क्षेत्र के बच्चे किसी भी प्रकार के गलत लत से बचें और शिक्षा से ओत-प्रोत रहें।मुखिया प्रतिनिधि ने मंच से घोषणा की कि,मेरे क्षेत्र के जो भी बच्चे मैट्रिक-इंटर में जिले के टाॅपर बनेंगे,उन्हें इक्कीस हजार रुपए का नगद ईनाम के साथ-साथ आगे की पढ़ाई के लिए भी हर संभव सहयोग दिया जाएगा।
उन्होंने पंचायत के सर्वांगीण विकास के लिए कई प्रकार के कार्यक्रम जैसे क्विज प्रतियोगिता और खेलकूद कराने की बात कही।ताकि, पंचायत के बच्चे गलत राह अपनाने से बच सकें।यहां यह बताना जरुरी है कि,कई दशकों से पसराहा में सरस्वती पूजा के अवसर पर आयोजित होते आ रहे भव्य मेला में कई तरह के झूले का आनंद भी लोग लेते रहे हैं।
इस अवसर पर जन अधिकार युवा परिषद के जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू,युवा शक्ति नेता अजीत कुमार पप्पू,सतीश कुमार सिंह,नीरज कुमार यादव, नवनीत कुमार,उपमुखिया ओनम कुमार,मेला कमिटि के विपिन कुमार वर्मा,निगम वर्मा,डाॅ.सुधीर प्रसाद,सैम्फुल कुमार,रमेश कुमार,मुकेश कुमार,प्रवीण कुमार पप्पू, वीरेंद्र शर्मा,कोमल कुमार, श्रवण कुमार सहित दर्जनों लोग प्रमुख रुप से उपस्थित थे।