खगड़िया(इरशाद अली)।
जिले के गोगरी नगर परिषद अंतर्गत वार्ड नंबर 13 स्थित मदरसा अरबिया छात्रावास के ऊपर कपड़े की दुकान में आग लगने से लगभग दस लाख रुपये की क्षति हुई है।मिल रही जानकारी के अनुसार, मदरसा छात्रावास के ऊपर मार्केट बना हुआ है।जिसमें दर्जनों दुकानदार अपने-अपने रोजी रोजगार के लिए पर्याप्त साधन रखते है।आज देर शाम लगभग साढ़े पांच बजे जनरेटर के तार से चिंगारी निकलने के कारण कपड़े की दुकान में आग लग गई।लगभग डेढ़ घंटे तक काफी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया।हालांकि ग्रामीणों की अगर माने,तो फायर ब्रिगेड को फोन करने के बाद एक तो गाड़ी लेट से पहुंची,वहीं दूसरी ओर आग बुझाते-बुझाते गाड़ी का पानी खत्म हो गया।ऐसी परिस्थिति में मकतब के प्राचार्य मोहम्मद अमीन असगर के नेतृत्व में उसी विद्यालय के दर्जनों छात्रों द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका।
स्थानीय लोगों का कहना है कि,दमकल की गाड़ी में पानी नहीं रहने और पाइप लीकेज रहने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।बाद में पानी का इंतजाम मस्जिद और मध्य मकतब के जेनरेटर को स्टार्ट कर किया गया।जेनरेटर स्टार्ट कर दमकल की गाड़ी में पानी भरा गया और फिर सैकड़ों लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि,जिस कपड़े की दुकान में आग लगी थी,उस दुकान के ऑनर कारोबार के सिलसिले में कोलकाता के लिए निकले थे।उनको लगभग शाम 7:00 बजे सूचित किया गया कि,आपकी दुकान में आग लग गयी है।तब वह कटिहार से फिर वापस गोगरी पहुंच रहे हैं।
मौके पर गोगरी के अपर एसडीओ चन्द्र चंद्र किशोर सिंह,गोगरी के सीओ रंजन कुमार,जनप्रतिनिधि नासिर इकबाल,मुबारक, मनोज,सत्तार,मोहम्मद मुख्तार मोहम्मद बिलाल,नियाबुल, करीम,सोनू,अहमद,साकिर, राजा सहित गोगरी पुलिस की मौजूदगी रही।