अररिया(राहुल ठाकुर)।
भारत नेपाल सीमा के जोगबनी स्थित मुख्य द्वार के नेपाल सीमा में मानव तस्करी के आरोप में अररिया जिले के नरपतगंज पंचायत के मोहम्मद जहांगीर और सुपौल जिले के सिमराही के बाबू साहब को गिरफ्तार किया गया है।बताया जा रहा है कि, नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक नेपाली महिला और एक किशोरी को ले जाने के क्रम में ह्यूमन ट्रैफिकिंग को लेकर काम कर रही एक संस्था ने नेपाल पुलिस की मदद से दोनों को पकड़ा है।इससे पहले रात में नौकरी दिलाने के नाम पर पकड़े गये दोनों भारतीय नागरिकों के द्वारा महिला और युवती के साथ यौन शोषण करने का भी आरोप लगाया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार झापा जिले से रोजगार के तलाश मे विराटनगर आयी एक महिला और एक बालिका को दोनों भारतीय नागरिकों द्वारा बिक्री करने के उद्देश्य से भारत लाया जाया जा रहा था।
मोहम्मद जहांगीर और बाबू साहब को साना हाथ नामक संस्था के द्वारा पकड़ा गया और फिर मामले में रानी विराटनगर पुलिस चौकी में मामला दर्ज कराया गया है।बताया जा रहा है कि,झापा जिला निवासी 27 वर्षीया महिला अपनी बड़ी बहन की 14 वर्षीया बच्ची को साथ मे लेकर विराटनगर पहुंची और एक होटल में काम मांग रही थी।इसी दौरान उस होटल पर मोहम्मद जहांगीर और बाबू साहब की नजर इस पर पड़ी।इन दोनों के द्वारा महिला व बालिका को भारत में अच्छी नौकरी दिलाने की बात कहकर एक रात होटल में रखकर दोनों के साथ दुष्कर्म किया गया।जिस बात को महिला ने पुलिस चौकी में दिए गए अपने बयान में कहा है।
अगले दिन मोहम्मद जहाँगीर और बाबू साहब के द्वारा महिला और बच्ची को भारत की तरफ जाए जाने का नजारा दिखा।
उसी वक़्त नेपाल के रानी नाका क्षेत्र में मानव व्यापार रोकने को लेकर काम कर रही संस्था के सदस्यों को संदेह हुआ।सभी को संदिग्ध अवस्था में देखकर महिला और चौदह साल की बच्ची के साथ दोनों भारतीयों से पूछताछ करना शुरु किया गया,तो मामले का उद्भेदन हुआ।
जिसके बाद सीमा पार तैनात नेपाल पुलिस के जिम्मे दोनों भारतीयों नागरिकों को सुपुर्द कर रानी विराटनगर पुलिस चौकी लेकर पहुंचा गया और मानव व्यापार और दुष्कर्म के मामले को प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी।