सुपौल(विनय वर्मा)।
जिले के प्रतापगंज थाना क्षेत्र में बेलगाम अपराधियों ने दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे दी।हालांकि सोमवार को घटित इस घटना का दूसरा पहलू यह रहा कि,ग्रामीणों की सजगता से भाग रहे दो अपराधियों को दो किलोमीटर दूर बस्ती में जाकर दबोच लिया गया।ग्रामीणों के चंगुल में फंसे दोनों अपराधियों को बचाने में पुलिस को भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा।जानकारी के मुताबिक दिनदहाड़े चार की संख्या में हथियार बंद अपराधी अंधाधुंध फायरिंग करते हुए गर्ल्स हाई स्कूल प्रतापगंज परिसर में घुस आए और सहायक शिक्षक मिथिलेश कुमार पर हमलावर हो गए।गनीमत यह रहा कि, गोलियों की आवाज सुनकर लोगों का हुजूम स्कूल की ओर उमड़ पड़ा और शिक्षक बाल-बाल बच गए।
भीड़ को आता देख अपराधी फायरिंग करते हुए भाग खड़े हुए।लेकिन भाग रहे अपराधियों में से दो को दो किलोमीटर दुर तक खदेड़कर ग्रामीणों ने पकड़ लिया।घटना की सूचना मिलते ही प्रतापगंज पुलिस अपराधियों के भागने की दिशा में पीछे पड़ी थी।नतीजतन,मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और ग्रामीणों के चंगुल से धराए अपराधियों को बमुश्किल अपने कब्जे में लिया।पुलिस धराए अपराधियों से गिरोह के अन्य साथी के बारे में जानकारी प्राप्त कर रही है।
पीड़ित शिक्षक मिथिलेश कुमार ने बताया कि,अन्य दिनों की तरह वह विद्यालय के कार्य में व्यस्त थे।इसी दौरान दो युवक विद्यालय में घुस आए और नाम पूछकर बाहर निकलने को कहा।जब वह बाहर आए,तो देखा कि, गेट पर उसके अन्य साथी भी मौजूद थे।बाहर आकर युवकों ने बाइक की चाबी मांगी।इंकार करने पर पिस्टल निकाला और कनपटी में सटा दिया।इतना ही नहीं,गोली मारने की धमकी भी देने लगे।बात नहीं मानने पर दोनों युवकों ने उनपर फायर करना शुरु कर दिया।वह खुशकिस्मत रहे कि,पांच गोलियां चलाने के बावजूद उनका निशाना बेकार गया।
इसी बीच अन्य शिक्षकों को आता देखकर अपराधी फायरिंग करते हुए भाग खड़े हुए।बहरहाल,घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है और पुलिस मामले की गहन पड़ताल में जुट गई है।