खगड़िया(राजकमल)।
बच्चे को खांसी व बुखार हो गया,तो परिजनों ने कहा कि,पड़ोसी महिला डायन है और उसी ने अपने तंत्र-मंत्र से बच्चे को बीमार कर दिया है।फिर क्या था!बीमार बच्चे के परिजन पड़ोसी महिला के घर पहुंचे और उस पर टूट पड़े।इतना ही नहीं,पिट रही महिला को बचाने जब उसके पति और पुत्र आगे आए तो उन्हें भी धून दिया गया।यह घटना है खगड़िया जिले के बेलदौर बेलदौर थाना अंतर्गत तरौणा गांव की।हालांकि दुर्भाग्य का विषय यह है कि,इस मामले से संदर्भित आवेदन दिए जाने के चार दिनों बाद भी स्थानीय पुलिस कार्रवाई तो दूर,जांच करने भी घटनास्थल पर नहीं पहुंची है।जबकि दो पड़ोसियों के बीच तनाव बरकरार है ऐसी परिस्थिति में सवाल यह उठ रहा है कि,अगर विवाद बढ़ा,तो जिम्मेवारी लेगा आखिर कौन!
इस मामले को लेकर पीड़ित परिवार के मोहम्मद रुस्तम अली ने बेलदौर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर गांव के ही मोहम्मद सत्तार सहित आधे दर्जन लोगों को नामित करते हुए कार्रवाई की मांग की है।दिए गए आवेदन के मुताबिक, आरोपित मोहम्मद सत्तार के पुत्र हासीम को बुखार एवं खांसी होने पर न केवल उनकी पत्नी हाजरा खातून पर डायन होने का आरोप लगा दिया गया,बल्कि घर पहुंचकर उसके साथ मारपीट भी किया।बीच-बचाव करने जब वह और उनके पुत्र पहुंचे तो उन्हें भी खदेड़कर बेरहमी से पीटा।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची 112 नंबर की पुलिस ने सभी जख्मी लोगों को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती करवाया।इधर,पीड़ित का कहना है कि,चार दिनों पूर्व ही थाना में आवेदन दिए जाने बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
दूसरी तरफ बेलदौर थानाध्यक्ष पंकज प्रकाश का कहना है कि,इस मामले में आवेदन मिला है।मामले की छानबीन की जा रही है।