खगड़िया(राजकमल)।
विभागीय लापरवाही के कारण जिले के बेलदौर प्रखंड की कई विद्यालयों का हाल बेहाल है।क्षेत्र के बेला नवाद पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय शोभा पहलवान वासा की दरक चुकी दीवारें किसी बड़े हादसे का संकेत दे रही है।लेकिन,किसी के द्वारा साकारात्मक कदम नहीं उठाया जा रहा है।नतीजतन किसी बड़े हादसे की आशंका से छोटे-छोटे बच्चों में डर समाया रहता है।उक्त विद्यालय में नामांकित छात्र-छात्राओं की संख्या 170 बतायी जा रही है।प्रधानाध्यापिका समेत 3 सहायक शिक्षक स्कूल में पदस्थापित हैं।विद्यालय की दीवाल क्रेक रहने के कारण बच्चों के साथ-साथ शिक्षक- शिक्षिकाओं के बीच भी भय का माहौल बना रहता है।दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि,उक्त विद्यालय की पूर्व प्रधानाध्यापिका द्वारा भवन का निर्माण कराया गया था।वहीं प्रधानाध्यापिका साधना कुमारी ने बताया कि,कई बार वरीय पदाधिकारी को इस संदर्भ में पत्र लिखा गया।
लेकिन उनके द्वारा किए गए पत्राचार पर किसी भी तरह का ध्यान नहीं दिया जा रहा है।जिसके कारण विद्यालय भवन जर्जर होता जा रहा है।
उक्त विद्यालय के प्रांगण में छात्र-छात्राओं के लिए खेलने की जगह तक नहीं है नतीजतन छात्र-छात्राओं के बीच असंतोष व्याप्त है।बहरहाल,ऐसी स्थिति में यह सवाल तो जरुर सुलग रहा है कि,दरकी दीवारों के कारण बच्चों या शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ अगर कोई हादसा हुआ,तो जिम्मेवारी लेगा आखिर कौन!!