खगड़िया(राजेश सिन्हा)।
नगर पालिका चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गया और मुख्य पार्षद,उप मुख्य पार्षद के साथ-साथ तमाम वार्ड पार्षदों ने शपथ भी ले लिया है।लेकिन अब खगड़िया की नगर सभापति और वार्ड पार्षदों के बीच शुरु हुआ राजनीतिक बवंडर थमता नहीं दिख रहा है।नप कार्यालय को लेकर उठा बवंडर कहां तक जाकर थमेगा,यह तो देखने वाली बात होगी!लेकिन दोनों ओर से बयानों का दौर शुरु हो गया है।हालांकि कहा जा सकता है कि,शुरु हुए इस राजनीतिक बवंडर में नगर सभापति प्रत्यक्ष रुप से शामिल तो नहीं हैं,लेकिन उनके राजनीतिक सलाहकार रहे शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह और उनके पति ज्योतिष मिश्रा के विरुद्ध प्रत्यक्ष तौर पर आरोप जरुर लग रहे हैं।
वार्ड पार्षद सह लोजपा (रामविलास)के जिलाध्यक्ष शिवराज यादव सहित अऩ्य वार्ड पार्षदों के साथ-साथ उप मुख्य पार्षद शबनम जवीन द्वारा डीएम और एसपी को संयुक्त रुप से दिए गए आवेदन में कहा गया है कि, नगर परिषद कार्यालय, खगड़िया में आए दिन नप सभापति के तथाकथित पति ज्योतिष मिश्रा और शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह सहित उनके गुर्गों के असंवैधानिक हरकत से नप कर्मी व पदाधिकारी खासे परेशान नजर आ रहे हैं।क्योंकि नगर परिषद कार्यालय,खगड़िया में नगर परिषद सभापति अर्चना कुमारी के तथाकथित पति ज्योतिष मिश्रा और शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह अपने गुर्गों के साथ प्रवेश कर नगर परिषद् द्वारा संचालित सभी कार्यों में गैरकानूनी तौर पर हस्तक्षेप करते हैं,जो कतई बर्दाश्त योग्य नहीं है।नप उप सभापति शबनम जवीन ने खास तौर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा है कि,वार्ड पार्षद सह लोजपा (रामविलास)के जिला अध्यक्ष शिवराज यादव,वार्ड पार्षद पुष्पा फोगला,कविता भारती, जितेन्द्र पासवान,जूली देवी, रूबी कुमारी एवं लुसी खातून का संयुक्त हस्ताक्षरयुक्त आवेदन जिला पदाधिकारी डॉ.आलोक रंजन घोष एवं पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार को दिया गया है।
नगर उपसभापति शबनम जवीन के मुताबिक,उक्त सभी वार्ड पार्षदों सहित उनके द्वारा दिए गए पत्र में यह भी आरोप लगाया है कि,31 जनवरी 2023 एवं अन्य कई दिन शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह नगर सभापति अर्चना कुमारी को मोहरा बनाकर अपने गुर्गों व अर्चना कुमारी के तथाकथित पति ज्योतिष मिश्रा के साथ नगर परिषद के कार्यालय सभागार में घंटों तक अवैध जमावड़ा लगाते हुए अवैध रुप से बैठक करते रहे।इतना ही नहीं,नगर सभापति के पति ज्योतिष मिश्रा और शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह द्वारा नप के कार्यालय कर्मी पर अवैध रुप से धौंस जमाकर अपना वर्चस्व कायम करने का लगातार प्रयास भी किया जा रहा है,जो कि बिल्कुल असंवैधानिक एवं आपराधिक मामला है।
उपसभापति सहित उक्त सभी नगर पार्षदों द्वारा जिला पदाधिकारी,पुलिस अधीक्षक, प्रमंडलीय आयुक्त मुंगेर,प्रधान सचिव एवं संयुक्त सचिव,नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार,पटना को दिए गए आवेदन में शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह,ज्योतिष मिश्रा एवं उनके गुर्गों के नगर परिषद् खगड़िया के कार्यालय में अवैध प्रवेश एवं नगर परिषद् द्वारा संचालित सभी कार्यों में गैरकानूनी हस्तक्षेप करने पर सख्त प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है।
इधर,नगर सभापति अर्चना कुमारी ने तमाम आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि,किसी भी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में बैठकें दो तरह की होती है।ऑफिसियल बैठक में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित होता है,जबकि नन ऑफिसियल बैठक में बाहरी व्यक्तियों का भी प्रवेश होता है।अगर उनको पत्रकारों के साथ बैठक करने की जरुरत महसूस होगी,तो वह पत्रकारों को आमंत्रित कर बैठक करेंगी और प्रबुद्धजनों के साथ बैठक की जरुरत महसूस होगी,तो प्रबुद्धजनों को आमंत्रित किया जाएगा।
जहां तक ऑफिस में अनाधिकृत लोगों के प्रवेश करने की बात है,तो बीते दिनों भी प्रबुद्धजनों को आमंत्रित कर बैठक की गई थी।उन्होंने कहा कि,नप कर्मियों को धौंस दिखाने की बात बिल्कुल गलत है।
अगर किसी कर्मी को धौंस दिखाया गया है,तो फिर उनके द्वारा भी शिकायत की गई होगी।नगर सभापति अर्चना कुमारी के अनुसार, खगड़िया नप का क्षेत्र बड़ा है।ऐसी स्थिति में आए दिन शिकायत आती रहती है कि, इस वार्ड में साफ-सफाई नहीं हुई,तो वहां साफ-सफाई नहीं हुई।अब सवाल यह उठता है कि,जहां कहीं व्यवस्था में कमी रहेगी,तो लोग सवाल उठाएंगे ही और कर्मियों को नगर परिषद क्षेत्र के लोगों का दबाव तो झेलना पड़ेगा ही।
इसलिए वह तमाम वार्ड पार्षदों से यह कहना चाहती हैं कि,राजनीति में उलझने के बजाय सभी मिल- जुलकर खगड़िया नगर परिषद क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की बात करें और विकास की नई गाथा लिखने के लिए एक-दूसरे को प्रेरित करें।