खगड़िया(इरशाद अली)।
जिले के गोगरी थाना अन्तर्गत शेरगढ़ में दो पक्षो के बीच न केवल जमकर मारपीट हुई, बल्कि रंगदारी मांगने सहित गोलीबारी की भी घटना घटी है।इस घटना में जख्मी लोगों को आनन-फानन में गोगरी रेफरल अस्पताल लाया गया।लेकिन गंभीर रुप से जख्मी दो लोगों को बेहतर चिकित्सार्थ रेफर कर दिया गया है।हालांकि दोनों पक्ष के लोग एक-दूसरे पर गोलीबारी करने का आरोप लगा रहे हैं।एक पक्ष की ओर से जख्मी हुए शत्रुघ्न कुमार का कहना है कि,जब वह अपने घर पर बैठे हुए थे,तो शेरगढ़ निवासी पिचों यादव,विभाष यादव सहित कई लोग दरवाजे पर आए और रंगदारी मांगने लगे।उनके द्वारा विरोध करने पर मारपीट करते हुए साथ में लाए पिस्तौल से फायर कर दिया।नतीजतन गोली पेट को छूते हुए निकल गयी।इतना ही नहीं,उन्हें हथियार के बट से भी मारा गया।जाते-जाते नामित लोगों ने दरवाजे के बाहर फूस के घर को भी जला दिया।जिसमें उसमें रखे कई मन अनाज भी जल गए।
वहीं दूसरे पक्ष की ओर से सुशांत यादव ने भी रंगदारी व गोलीबारी करने का आरोप लगाते हुए गांव के ही गौतम कुमार,मल्लिक आदि के बारे में कहा है कि,उक्त आरोपियों सहित अन्य लोगों ने मिलकर उन्हें बेवजह हथियार के बट से मारा।जब वह जान बचाने के लिए दौड़े,तो उनलोगों द्वारा गोली फायर किया गया।लेकिन किसी तरह उनकी जान बच गई और ग्रामीणों को आते देखकर सभी लोग फरार हो गए।
इस घटना को लेकर स्थानीय लोग दबे जुबां में कह रहे हैं कि,दोनों पक्षों के बीच पहले से ही विवाद चल रहा है।
दूसरी तरफ घटना की जानकारी मिलते ही दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची गोगरी थानाध्यक्ष विभा कुमारी ने घटना की जानकारी ली।उन्होंने कहा कि,किसी को गोली नहीं लगी है।मामले की जांच की जा रही है।जांचोपरांत दोषियों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।