खगड़िया(इरशाद अली)।
बिहार में पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद भी हर्ष फायरिंग का मामला समय समय पर आता रहा है।हर्ष फायरिंग के दौरान कई बार लोगों की मौत भी हो चुकी है।बावजूद इसके शादी-बियाह और जन्मदिन सहित अन्य मौकों पर लोग हर्ष फायरिंग करने से चूक नहीं रहे हैं।हालांकि पुलिस कार्रवाई भी करती रही है,लेकिन इस तरह के मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने के कारण इस तरह का मामला थमता नहीं दिख रहा है।इसी कड़ी में खगड़िया जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के गोगरी जमालपुर से हर्ष फायरिंग करने के मामले में एक स्वर्ण व्यवसायी को गिरफ्तार कर लिया गया है।बताया जा रहा है कि,बीते 30 जनवरी को जमालपुर निवासी अरविंद चौधरी के पुत्र की शादी में जमालपुर निवासी स्वर्ण व्यवसायी सज्जन कुमार उर्फ पाटो चौधरी ने पिस्टल से हर्ष फायरिंग किया था।जिसका वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया।पुलिस के हाथ वायरल वीडियो लगते ही पुलिस कप्तान अमितेश कुमार के निर्देश पर ऊक्त चिन्हित स्वर्ण व्यवसायी को कल हिरासत में ले लिया गया।
उनकी गिरफ्तारी के दौरान 12 जिन्दा कारतूस एवं पिस्टल भी बरामद किए गए हैं।वैसे बताया जा रहा है कि, जिस पिस्टल से स्वर्ण व्यवसायी ने फायरिंग किया,वह लाइसेंसी है।इधर गोगरी थानाध्यक्ष विभा कुमारी ने कहा कि,हर्ष फायरिंग मामले में उक्त व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।दोषी पाए जाने पर उनके विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई अवश्य की जाएगी।
बहरहाल,इतना तो तय है कि, जब तक पुलिस इस तरह के मामले को ले कोई ठोस कार्रवाई नहीं करेगी,तब तक इस तरह के मामले पर अंकुश लगना कठिन जरुर है।