खगड़िया(श्रवण आकाश)।
जिले के परबत्ता प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सौढ़ उत्तरी पंचायत के बुद्धनगर भरतखंड निवासी व भारतीय सेना में जेसीओ के पद पर कार्यरत प्रशांत कुमार उर्फ अवधेश यादव का शव उनके पैतृक गांव पहुंचते ही परिजनों की चित्कार से इलाका गूंज उठा।गंभीर बीमारी से जूझ रहे जीसीओ प्रशांत कुमार उर्फ अवधेश यादव का निधन मुंबई स्थित सेना के अस्पताल में हो गया था।बुधवार के दोपहर उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा।पार्थिव शरीर पहुंचते ही स्वजनों के बीच चित्कार मच गया और स्थानीय लोगों की आंखे नम हो गई।
खगड़िया के लाल जेसीओ प्रशांत कुमार उर्फ अवधेश यादव के अंतिम यात्रा में सैकड़ों युवाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराया और पूरे मार्ग में ‘शहीद जेसीओ प्रशांत कुमार अमर रहें’,’जब तक सूरज चांद रहेगा,प्रशांत तुम्हारा नाम रहेगा’,’भारत माता की जय’आदि नारे लगाते रहे।
बताया जा रहा है कि,बुद्धनगर भरतखंड निवासी भारतीय सेना में जेसीओ के पद पर कार्यरत प्रशांत कुमार उर्फ अवधेश यादव की लंबी बीमारी के कारण मुंबई के सेना अस्पताल में बीते सोमवार को निधन हो गया था।वह बीते 2 माह से लंबी बीमारी से जूझ रहे थे।सोमवार को उन्होंने अंतिम सांस ली।मुंबई से उनका पार्थिव शरीर सेना के विमान से पटना लाया गया था।उनके पार्थिव शरीर को पूरी रात दानापुर आर्मी कैंप में रखकर बुधवार के सुबह पैतृक गांव के लिए रवाना किया गया।
दोपहर में उनके आवास पर उनका पार्थिव शरीर पहुंचा।उसके बाद परिजनों ने उनका अंतिम दर्शन किया,फिर दुधैला गंगा घाट तट पर सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।
इसके पहले जेसीओ प्रशांत कुमार उर्फ अवधेश यादव का पार्थिव शरीर गृह जिला खगड़िया पहुंचते ही विभिन्न क्षेत्रों व गांव से काफी संख्या में दूर-दराज के लोग भी ट्रैक्टर-ट्राॅली से पहुंचकर पसराहा,मड़ैया बाजार, बंदेहरा,भरतखंड से दुधेला आदि मार्गों पर जाकर खड़े हो गए थे।तिरंगे से सजे ट्रैक्टर ट्रॉली के लंबे काफिले के साथ खगड़िया के लाल प्रशांत कुमार उर्फ अवधेश यादव का पार्थिव शरीर गांव से दुधैला गंगा घाट ले जाया गया।इस दौरान गांव की महिलाएं अपने-अपने घर की छतों पर पहुंचकर शहीद जवान के पार्थिव शरीर पर पुष्प वर्षा कर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित कर रही थी और ‘मां भारती के सपूत प्रशांत कुमार अमर रहे’के नारे लगा रही थी।
दुधैला गंगा घाट पर राजकीय सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।मौके पर जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष, एसडीओ अमन कुमार सुमन, एसडीपीओ मनोज कुमार,परबत्ता के बीडीओ अखिलेश कुमार,परबत्ता के थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल,मुखिया प्रतिनिधि उमेश सिंह,सियादतपुर अगुआनी पंचायत की मुखिया स्मृति कुमारी,पूर्व जिला परिषद सदस्य शैलेंद्र कुमार शैलेश आदि की मौजूदगी रही।डीएम सहित सभी पदाधिकारियों ने शहीद के पैतृक गांव पहुंच कर शोक संतप्त परिवार को ढ़ाढ़स बंधाया।
इस दौरान शहीद जवान जेसीओ प्रशांत कुमार उर्फ अवधेश यादव के घर पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी थी और हर शख्स शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ा था।ग्रामीण युवा पवन सिंह,अप्पी मिश्रा,निक्कू,बौउवा,बादल, प्रिंस,बिट्टू आचार्या,आशीष कुमार और निर्भय मिश्रा ने बताया कि,जेसीओ प्रशांत कुमार उर्फ अवधेश यादव देश का जाबांज बेटा थे।उनके निधन से सभी मर्माहत है।शोकाकुल परिवार को ईश्वर से दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करें,यही उन लोगों की लेकर ईश्वर से प्रार्थना है।स्थानीय लोगों ने बताया कि,बीते कुछ माह पूर्व ही वह अपने गांव से जम्मू ड्यूटी पर गए थे।वह जब भी आते थे,तो हम सभी युवाओं से प्रेम व मित्रतापूर्वक अवश्य मिलते थे।भाजपा नेता मिथलेश कुमार,मणिभूषण चौधरी,ध्रुव शर्मा,गौतम पोद्दार समेत दर्जनों की संख्या में पुलिस बल और हजारों हजार की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जेसीओ प्रशांत कुमार के अंतिम दर्शन को उमड़ पड़ी थी।
इधर एमएलसी राजीव कुमार ने कहा कि,वीर सैनिक प्रशांत कुमार उर्फ अवधेश यादव के निधन की घटना बहुत दुःखद है।मां भारती के लाल की आत्मा को भगवान शांति एवं अपने श्रीचरणों में स्थान दें, यही उनकी प्रार्थना है।
दूसरी तरफ परबत्ता जदयू विधायक डॉक्टर संजीव कुमार ने कहा कि,जेसीओ प्रशांत कुमार का निधन अत्यंत दु:खद, दुर्भाग्यपूर्ण व हृदयविदारक है।यह हम सभी के लिए अपूरणीय क्षति है।मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ है।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शन्ति दें और परिजनों को संबल प्रदान करें।बताया जा रहा है कि,शहीद जेसीओ प्रशांत कुमार उर्फ अवधेश यादव का पार्थिव शरीर जैसे ही दुधैला पहुंचा,वैसे ही मौके पर मौजूद सौढ़ उत्तरी पंचायत की मुखिया संजना देवी भी भावुक होकर रो पड़ी।वह जवान के पार्थिव शरीर पर फूल चढाकर श्रद्धांजलि दी।कहा कि,सेना के जवान देश की आन-बान और शान होते हैं।
जवान की मृत्यु बहुत दुःखद है।उन्होंने कहा कि,अगुवानी की धरती धन्य है।यहां के हर एक वीर देश के सपूत कहलाते हैं।