खगड़िया।बिहार के मुखिया नीतीश कुमार की जिद के कारण पूरे बिहार में होने वाला नगर निकाय चुनाव रद्द हो गया।नीतीश कुमार को पहले से इस बात का पता था कि, सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अनदेखी कर नगर निकाय चुनाव कराना संभव नहीं है।बावजूद उन्होंने ऐसा किया, जिसका खामियाजा अति पिछड़ा समाज सहित चुनाव में खड़े होने वाले प्रत्याशियों को भुगतना पड़ा।उक्त बातें, समाहरणालय के समीप धरना स्थल पर निकाय चुनाव स्थगित होने के विरोध में भाजपा की खगड़िया इकाई द्वारा आयोजित ‘आरक्षण बचाओ,चुनाव करवाओ’को ले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के जिला प्रभारी रामसुमिरन सिंह ने कही।
भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन नगर अध्यक्ष अश्वनी चौधरी ने किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित जिला प्रभारी राम सुमिरन सिंह ने ‘आरक्षण बचाओ, चुनाव करवाओ’को लेकर आयोजित धरना कार्यक्रम पर प्रकाश डाला और कहा कि, पहले से पता होने के बावजूद नीतीश कुमार द्वारा निकाय चुनाव के लिए जिद करना अति पिछड़ा समाज के साथ नाइंसाफी है।नीतीश कुमार जी द्वारा जानबुझकर अति पिछड़ा समाज को ठगने का काम किया गया।उन्होंने कहा कि,नीतीश कुमार की मंशा अगर वास्तव में नगर निकाय चुनाव करवाने की होती,तो सुनील कुमार द्वारा अगस्त में ही हाईकोर्ट में अपील किए जाने के मामले को गंभीरता से लेते।नीतीश सरकार चाहती, तो हाई कोर्ट का फैसला आने तक रुक सकती थी।लेकिन आनन-फानन में तुरंत चुनाव कराए जाने की घोषणा की गई।हद तो यह कि,चुनाव में लड़ने वाले प्रत्याशियों को महज दो दिनों का भी समय नहीं दिया गया।श्री सिंह ने कहा कि,चुनाव में लड़ने वाले हजारों प्रत्याशी ऐसे थे, जिन्होंने कर्ज पर रुपये लेकर चुनाव में खर्च किया।चुनाव स्थगित होने के बाद उनके पास न तो कर्ज लौटने के लिए पैसा बचा है और न ही वह चुनाव लड़ पाए।
उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि,नीतीश कुमार जी की आखिर मंशा क्या है,वह तो स्पष्ट करें!वह न तो सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं और न ही आयोग का गठन कर रहे हैं।बस उनकी मंशा यही है कि,किसी तरह से चुनाव नहीं हो।उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की प्रतिबद्धता दुहराते हुए कहा कि,भाजपा चुनाव में खड़े हुए सभी प्रत्याशियों के साथ है और उनके लिए सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ने का काम करती रहेगी।उन्होंने कहा कि,हमारी मांग है कि,सभी प्रत्याशियों का चुनाव में जो खर्च हुआ,उनका पैसा सरकार द्वारा वापस किया जाए एवं जल्द से जल्द आयोग का गठन कर अति पिछड़ा को आरक्षण देते हुए चुनाव करवाया जाय।
कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश भगत, पूर्व जिला अध्यक्ष कंचन पटेल, व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता डॉo सलिल यादव,जिला उपाध्यक्ष अश्वनी सिंह,जिला मंत्री आलोक विद्यार्थी,सन्हौली मंडल अध्यक्ष रुपेश कुमार सिंह,नगर अध्यक्ष अश्वनी कुमार चौधरी,जिला मीडिया प्रभारी मनीष कुमार राय, सन्हौली मंडल युवा मोर्चा के अध्यक्ष नितेश पटेल ,ग्रामीण मंडल युवा मोर्चा के अध्यक्ष विकास मेहता,वाणिज्य प्रकोष्ठ अध्यक्ष धर्मवीर कुमार, अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष राकेश पासवान, चुनाव सेल के संयोजक अरविंद सिंह,पूर्व जिला महामंत्री शत्रुघ्न भगत,पूर्व जिला उपाध्यक्ष सुनील चौधरी, पर्यावरण मंच के जिला संयोजक कुंदन सिंह, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष बंदना कुमारी,बुद्धिजीवी मंच के जिला संयोजक बिंदेश्वरी महतो,वाणिज्य मंच के क्षेत्रीय प्रभारी राज कमल दिवाकर, रामाकांत रजक,कमलेश सिंह,राजेश सिंह,नीरा देवी युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष धीरज सरकार,ललित कुमार सहित सैकड़ों पदाधिकारी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।